MBA in Technology Management: ढूंढ़ रहे हैं बेहतर जॉब, ये कोर्स दिलाएंगे आपको मोटी सैलरी

MBA in Technology Management: विश्व भर में सबसे ज्यादा जिस फील्ड में करियर बनाया जा सकता है वो है टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट। इस सेक्टर को एक अच्छे करियर ऑप्शन के रूप में देखा जा सकता है। लिहाजा आजकल इस सेक्टर का बहुत तेजी से विकास हो रहा है। आलम यह है कि भारत में भी इसका तेजी से प्रसार हो रहा है। टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट सेक्टर के फील्ड में करियर की संभावनाएं का प्रतिशत अन्य फिल्ड के मुकाबले कई गुना अधिक है। इसलिए आज अधिकतर कैंडिडेट एमबीए करके इस फिल्ड की ओर रुख कर रहे हैं। हालांकि कई ऐसे कैंडिडेट हैं जो अभी भी सही जानकारी नहीं होने के कारण भटक रहे हैं। इन कैंडिडेट के सामने रोजगार की भी समस्याएं है। हालांकि, आज हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे करके आप अपनी करियर को नई ऊंचाई दे सकते हैं।

जानने योग्य बातें

आपको बता दें कि जो कैंडिडेट एमबीए करके इस क्षेत्र में विस्तृत करियर बनाना चाहते हैं वे टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। मालूम हो कि देश में कई ऐसे संस्थान हैं जो यह कोर्स करवाते हैं। यहां ध्यान देने की जरुरत है कि कुछ इंस्टिट्यूट के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसे कैंडिडेट पास करके देश की सरकारी शिक्षण संस्थान में दाखिला ले सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स के बाद कई सारे बेहतरीन करियर ऑप्शन भी मौजूद हैं। कोर्स करने के बाद कॉर्पोरेट सेक्टर में कैंडिडेट को अच्छी ग्रोथ मिलने की पूरी संभावना है।

ये भी पढ़ें: Best Commerce Colleges in Delhi: ये हैं दिल्ली के बेस्ट कॉमर्स कॉलेज, इन कॉलेजों में पढ़ लिए तो करियर सेट समझो!

प्रवेश परीक्षा

इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए कैंडिडेट को सर्व-प्रथम प्रवेश परीक्षा देने चाहिए। यहां जानकारी के लिए बता दें कि देश के कई टॉप विश्वविद्यालय में टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इन परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट एमबीए कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा लिखित और साक्षात्कार (इंटरव्यू) दो चरणों में होती है। लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार होता है। इसमें अच्छा स्कोर लाना सोने पर सुहागा के सामान है। अच्छा स्कोर प्रसिद्ध संस्थान में दाखिला के लिए जरुरी है। जो कैंडिडेट एमबीए करना चाहते हैं उन्हें कैट, एक्सएटी, एटीएमए, सीएमएटी जैसी प्रवेश परीक्षा पास करना जरुरी माना जाता है।

ये भी पढ़ें: Abhyuday Free Coaching की कक्षाओं को अंग्रेजी भाषा में चलाने की उठी मांग, कॉलेज प्रशासन ने विभाग को लिखी चिठ्ठी

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version