Nirmala Sitharaman in Kota: कोटा में वित्त मंत्री सीतारमण ने छात्रों को दिए सफलता के मंत्र, कही ये बातें

Nirmala Sitharaman in Kota: भारत में शिक्षा और कोचिंग का हब राजस्थान के कोटा को माना जाता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कोटा आईं। सुबह उन्होंने एक कोचिंग संस्थान में जाकर छात्रों से मुलाकात कर संवाद की। इस दौरान उन्होंने छात्रों की समस्याओं को जानने की कोशिश की और अपनी बात भी उन तक साझा कीं। इस दौरान छात्रों ने वित्त मंत्री से कई प्रश्न भी पूछे। जिसका जवाब वित्त मंत्री सरलता से देती दिखीं। कोचिंग संस्थान में छात्रों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने युवा शक्ति की देश के विकास में अहम भागीदारी बताया।

वित्त मंत्री सीतारमण ने छात्रों को किया संबोधित

गौरतलब है कि कोटा के जवाहर नगर स्थित कोचिंग संस्थान में बच्चों से संवाद करने के लिए पहुंची वित्त मंत्री सीतारमण से एक छात्र ने कहा कि देश में रोजगार की कमी क्यों है तो इसके जवाब में निर्मला सीतारमण ने कहा कि आप अपने लक्ष्य को ध्यान में रखो। आप जिस भी स्ट्रीम की तैयारी कर रहे हैं उस पर फोकस करो। अपना स्किल बढ़ाओ, जॉब आपके हाथ मे होगी। संवाद के दौरान एक छात्रा ने वित्त मंत्री से पूछा कि मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स और मेडिकल कॉलेजों की सीटों के बीच इतना अंतर कैसे है। वित्त मंत्री ने सरलता से इसका जवाब देते हुए कहा कि भारत सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है और हमारा प्रयास है कि भारत के लगभग हर जिले में मेडिकल कॉलेज हो। उन्होंने आगे कहा कि हायर एजुकेशन को सहज सुलभ बनाने के लिए देश में हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। हमारा देश हायर एजुकेशन में विश्व में तीसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: SSC CHSL Exam 2023: दो सत्रों में होगी टियर-2 की परीक्षा, लाखों कैंडिडेट्स में होगा मुकाबला

वित्त मंत्री ने दिए छात्रों को दिए सफलता के मंत्र


कोचिंग में छात्रों से संवाद के दौरान बच्चों ने वित्त मंत्री सीतारमण से टैक्स पे करने, स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन, डिजिटल यूनिवर्सिटी, भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियां और सफल एंटरप्रेन्योरशिप से संबंधित सवाल पूछे। जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि ”भ्रष्टाचार और बेइमानी छोड़कर ईमानदारी से टैक्स पे करना चाहिए। सफल इंटरप्रेन्योर बनने के लिए क्षमतानुसार जोखिम उठाना जरूरी है तभी एक सफल इंटरप्रेन्योर बना जा सकता है।”

यह भी पढ़ें: Indian Railway Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए भारतीय रेलवे में निकली बंपर भर्ती, अभी करें आवेदन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version