NAAC: अच्छे कॉलेज से अच्छी शिक्षा पाना हमारे देश में हर विद्यार्थी का अधिकार है। लेकिन हमारे देश में कई ऐसे कॉलेज है जो एनएएसी की मान्यता के बिना ही संचालित है। बता दें कि, शैक्षिक संस्थानों की गुणवत्ता के आधार पर उन्हें नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडेशन काउंसिल की तरफ से ग्रेड दिया जाता है। यूनिवर्सिटी, कॉलेज या फिर कोई और अन्य शिक्षण संस्थान NAAC के सभी मानकों को पूरा करने के बाद आवेदन करते हैं
बिना मान्यता के चल रहीं 695 यूनिवर्सिटी और 34,734 कॉलेज
इसी कड़ी में आपको बता दें कि हमारे देश में 650 से भी ज्यादा विश्वविद्यालय और 34 हजार से अधिक कॉलेज बिना नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडेशन काउंसिल की मान्यता के संचालित है। इस डाटा को केंद्र शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में साझा किया है। बता दें कि एनएएसी का काम पूरे देश के कॉलेज और विश्वविद्यालय को मूल्यांकन करना है और उन्हें फिर उनकी गुणवत्ता के हिसाब से रेटिंग दी जाती है। इसी बात से ये सुनिश्चित किया जाता है कि छात्रों को बेहतर गुणवत्ता की शिक्षा मिले।
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहीं ये बात
इस बात को लेकर शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि, शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा, ‘यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) को मिली जानकारी के मुताबिक, 1,113 यूनिवर्सिटीज और 43,796 कॉलेजों में से सिर्फ 418 यूनिवर्सिटीज और 9,062 कॉलेज ही ऐसे हैं, जिन्हें NAAC से मान्यता मिली हुई है।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स, यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों को एक्रीडिशन सिस्टम के तहत लाने के लिए NAAC ने मूल्यांकन और मान्यता के लिए फीस स्ट्रक्चर को काफी कम किया है। संबंधित और साथी कॉलेजों के लिए सेल्फ स्टडी रिपोर्ट के मैनुअल में मेट्रिक्स और सवालों को भी कम किया गया है। ’
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।