B Pharma में कैसे लें एडमिशन ,यहां देखिए इंडिया के टॉप कॉलेज की लिस्ट

B Pharma: साइंस स्ट्रीम में पास छात्रों को जहां नौकरी के लिए भटकना पड़ता था अब ऐसे छात्रों को भटकनें की जरूरत नहीं है। बहुत से बच्चों का मन मेडिकल फील्ड में जानें का होता है लेकिन सही तरह की जानकारी न होने के कारण वह दर – दर भटकतें रहतें हैं। छात्र पहले मेडिकल फिल्ड में जानें के लिए सीपीएमटी जैसे एग्जाम को पास करते थे लेकिन अब ऐसे छात्रों के लिए सीपीएमटी जैसे एग्जाम को पास करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसे छात्र डारेक्ट बी.फार्मा में एडमिशन लें सकते हैं। बी.फार्मा न केवल मेडिकल फिल्ड से जुड़ी जानकारियां प्रदान करता है बल्कि अच्छी सैलरी पैकेज के लिए भी अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं। बी.फार्मा करनें वालें छात्रों को चार साल की स्नातक डिग्री दी जाती है। आइये जानते हैं कि कैसे ले सकते हैं बी.फार्मा में एडमिशन और कैसे करें इसकी तैयारी।

बी.फार्मा से जुड़ी जानकारी

अगर आप मेडिकल की फिल्ड में जानें के इच्छुक है तो बी.फार्मा सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है । बी.फार्मा का पूरा नाम Bachelor of Pharmacy होता हैं जिसका मतलब फार्मेसी मे स्नातक होना है। बी.फार्मा चार सालों का स्नातक कोर्स है , जिसके अंतर्गत पूरे छः सेमेस्टर शामिल है। वहीँ इस कोर्स को कोई भी 12 वीं पास छात्र कर सकता है। इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को सभी प्रकार के रोगों और उनसे जुडी दवाई के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। बी.फार्मा कराने वाले कुछ कॉलेज दवा पर रिसर्च करना भी सिखातें है।

वहीँ बी.फार्मा करने के बाद छात्र फार्मेसी के क्षेत्र में अच्छी नौकरी भी पा सकते हैं , इसके अलावा छात्र चाहें तो खुद का भी मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।

Also Read- Team Leader: बेस्ट टीम लीडर बनने के लिए आज ही आजमाएं ये आसान टिप्स, बन जाएंगे सबके फेवरेट

B Pharma के लिए योग्यता

जो छात्र PCB या PCM सब्जेक्ट से पास किए है वह इस कोर्स के लिए दाखिला ले सकते हैं। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए प्रतियोगी छात्र बारहवीं पास होना चाहिए साथ ही बारहवीं में 50 परसेंट मार्क्स से पास होना जरूरी है तभी वे इस कोर्स की आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं ।

कैसे और कहा लें एडमिशन

इस कोर्स के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लें आप चाहें तो प्राइवेट कॉलेज में भी अपना दाखिला लेकर इस कोर्स को कर सकते हैं। एडमिशन करवाने के लिए छात्र के पास दो विकल्प होता है डायरेक्ट एडमिशन और एंट्रेंस एग्जाम के तहत एडमिशन। अगर छात्र के नंबर 12 वीं में अच्छा आता है तो वह प्राइवेट संस्थान में फीस जमा करके अपना दाखिला ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपने मन पसंद कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो एंट्रेंस एग्जाम को देकर ले सकते है।

Also Read- Top 5 Nursery School: ये हैं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दिल्ली के टॉप 5 नर्सरी स्कूल, यहां कराएं बच्चों का एडमिशन

बी फार्मा कराने वाले इंडिया के टॉप कॉलेज

बी फार्मा के लिए तो वैसे बहुत से कॉलेज आपके अगल – बगल दिख जाएंगे लेकिन टॉप कॉलेज की जानकारी रखना भी जरुरी है। यहां हम कुछ टॉप कॉलेज की जानकारी प्रदान कर रहे है।

गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली

पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पुणे

एएल – अमिन कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी, बैंगलोर

जादवपुर यूनिवर्सिटी वेस्ट बंगाल

इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुम्बई

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी

मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक

यूनिवर्सिटी ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस, चंडीगढ़

दिल्ली यूनिवर्सिटी

गोवा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, गोवा

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version