PhD Admission: 100 नंबर के इंटरव्यू आधार पर पीएचडी में होगा प्रवेश, जानिए क्या है JRF एग्जाम को लेकर लेटेस्ट अपडेट

PhD Admission: यूजीसी नेट या पास उम्मीदवारों के लिए एक सूचना जारी की है। जिसके जरिए अब जेआरएफ अभ्यर्थियों की शोध की रारा काफी आसान हो जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में पीएचडी छात्रों के लिए प्रोफेसर राजेंद्र सिंह राज्य विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए अगले हफ्ते नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन लेने की तैयारी में है। लेकिन इस बार जेआरएफ अभ्यर्थियों को 100 नंबर का इंटरव्यू देना होगा। फिर इसी आधार पर पीएचडी में प्रवेश प्रक्रिया जारी की जाएगी।

संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा का आयोजन

इसके अलावा बताया गया है कि नेट और सामान्य अभ्यर्थियों के लिए संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इन परीक्षाओं में 70 नंबर की लिखित परीक्षा और 30 नंबर का इंटरव्यू होगा। जिस में पास होना जरूरी है। इसके अलावा मेरिट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर ही प्रवेश परीक्षा होगी। इसी बीच जेआरएफ अभ्यर्थियों को अलग-अलग विषयों के लिए 132 शोध गाइड नियुक्त किए गए हैं। जिनमें कॉमर्स, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, हिंदी, भूगोल, प्राचीन इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीतिक शास्त्र और संस्कृत के विषय गाइड शामिल है।

Also Read: UPSSSC PET 2022 Result Date: इस दिन जारी होगा यूपीएसएसएससी पीईटी का रिजल्ट, यहां जानें जरूरी डिटेल

इन कॉलेजों में होगा पीएचडी का दाखिला

बता दें कि पीएचडी के दाखिले विश्वविद्यालय परिसर, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला कॉलेज फतेहपुर, एमडीपीजी कॉलेज प्रतापगढ़, भवंस मेहता कॉलेज कौशांबी, कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज प्रयागराज, हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय कॉलेज प्रयागराज में किए जाएंगे राजकीय कॉलेजों में 264 सीटों के सापेक्ष पीएचडी में प्रवेश होगा। इसमें कैंपस में 52 और कॉलेजों में 212 सीटों पर दाखिला होगा। पीएचडी प्रवेश के लिए कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएचडी में प्रवेश के लिए अगले सप्ताह नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

Also Read: GATE 2023 Exam Admit Card: गेट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड, जानें शेड्यूल

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version