27 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा करेंगे PM Modi, छात्र के साथ शिक्षक भी होंगे शामिल

PM Modi: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी चर्चा करने वाले हैं। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन 27 जनवरी को किया जाएगा। बता दें कि साल 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ की थी। इसके बाद सही हर साल बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर प्रधानमंत्री मोदी बात करते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों से रूबरू होते हैं।

परीक्षा तकनीक के बारे में छात्रों से बात करते पीएम मोदी

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों से सीधे संवाद करते हैं। इस दौरान छात्रों को कुछ खास टिप्स और परीक्षा टेक्निक के बारे में बताते हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी 2023 को परीक्षा पर चर्चा के आगामी संस्करण में छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे।” इसके अलावा MyGov पर प्रतियोगिताओं के आधार पर चुने गए छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीपीसी किट उपहार में दी जाएगी।

चुने गए विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को दी जाएगी पीपीसी किट

बता दे कि कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूली विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों का चयन एक ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा है इसके पंजीकरण के लिए 25 नवंबर से पोर्टल खोल दिया गया था। अब इसमें चुने गए स्कूली विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को पीपीसी किट उपहार में दी जाएगी। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी छात्रों को परीक्षा के समय होने वाले तरफ से मुक्त करते हैं और उनको परीक्षा तकनीक के बारे में बताते हैं। पिछले साल के कार्यक्रम में देखा गया कि पीएम मोदी छात्रों को परीक्षाओं को उत्सव की तरह मनाने की सलाह देते हैं।

Also Read: दिल्ली सरकार की डाक्टर-इंजीनियर  की Free coaching के लिए ऐसे करें आवेदन

27 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम आयोजित

बता दें कि इस बार परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हो चुका है। इस कार्यक्रम में पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2022 थी और इस बार 27 जनवरी 2023 को परीक्षा पर चर्चा में मोदी संवाद करेंगे। जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा के समय होने वाले तनाव से मुक्ति मिलेगी। साल 2022 में आयोजित हुए परीक्षा चर्चा कार्यक्रम में करीब 12 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। और इस बार के कार्यक्रम में ज्यादा छात्रों के हिस्सा लेने की उम्मीद जताई गई है।

Also Read: मेडिकल University में देरी से हुए एग्जाम ने बढ़ाई छात्रों की मुश्किलें, 1000 से ज्यादा स्टूडेंट इस साल नहीं दे पाएंगे NEET PG परीक्षा

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version