UPSC ने जारी किया कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट 2023 मेन्स एग्जाम का टाइम टेबल, यहां चेक करें शेड्यूल

UPSC Geo-Scientist Main Exam Schedule 2023

UPSC Geo-Scientist Main Exam Schedule 2023

UPSC Geo-Scientist Main Exam Schedule 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने सोमवार को कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेन्स परीक्षा 2023 के लिए टाइम जारी कर दिया है। आयोग की ओर से सोमवार को आधिकारिक वेबसाइट WWW.upsc.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया। जिसमें बताया कि संयुक्त भू वैज्ञानिक परीक्षा के लिए उपस्थिति होने उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।

जून में होगी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेन्स परीक्षा

आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक संघ लोक सेवा आयोग की कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेन्स परीक्षा 2023 का आयोजन 24 और 25 जून 2023 को दो पालियों में होगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट Upsc.nic.in पर विजिट कर टाइम टेबल देख सकते हैं। कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेन्स परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। आयोग एक्जाम डेट से तीन हफ्ते पहले एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगा। यहां चेक करें टाइम टेबल

Also Read: CMAT 2023 के लिए NTA ने जारी किया एडमिट कार्ड, इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें अपना हॉल टिकट

19 फरवरी को हुआ था प्री एग्जाम

बता दें कि यूपीएसई कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेन्स परीक्षा का आयोजन मुख्य रूप से भूविज्ञानी, भूभौतिकीविद् और रसायनज्ञ और रसायन और हाइड्रोजियोलॉजिस्ट के पदों के लिए करता है। जिसमें वह योग्य उम्मीदवारों का चयन करता है। कंबाइंड जियो साइंटिस्ट की प्री परीक्षा का 19 फरवरी 2023 को हुई थी।

पदों के नाम रिक्त पदों की संख्या श्रेणी – I : खान मंत्रालय के तहत भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में रिक्त पद भू-विज्ञानी समूह ‘ए’ 216 भू-भौतिकीविद् समूह ‘ए’ 21 रसायनशास्त्री समूह ‘ए’ 19 श्रेणी – II : जल संसाधन मंत्रालय के तहत केंद्रीय भूजल बोर्ड में रिक्त पद जूनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट (वैज्ञानिक बी) 26 जूनियर केमिकल (वैज्ञानिक बी) 01 जूनियर भू-भौतिकी (वैज्ञानिक बी) 02

इन पदों पर होगी भर्ती

श्रेणी-1 खान मंत्रालय के तहत भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में रिक्त पदों का विवरण

भू-विज्ञानी समूह ए 216
भू-भौतिकीविद् समूह ए 21
रासयन शास्त्री समूह ए 19

श्रेणी-2 जल संसाधन मंत्रालय के तहत क्रेंद्रीय भूजल बोर्ड में खाली पदों की संख्या

जूनियार हाइड्रोजियोलॉजिस्ट (वैज्ञानिक बी) 26
जूनियर केमिकल (वैज्ञानिक बी) 1
जूनियर भू-भौतिकी (वैज्ञानिक बी) 2

Also Read: CMAT 2023 के लिए NTA ने जारी किया एडमिट कार्ड, इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें अपना हॉल टिकट

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version