Reasoning में अच्छे नंबर पाने के लिए करें ये काम, दुनिया का हर एग्जाम हो जाएगा आसान

Reasoning: आज के समय में किसी भी कम्पटीशन के एग्जाम में सबसे ज्यादा रीजनिंग से जुड़े सवाल बखूबी पूछे जाते हैं। रीजनिंग के प्रश्न को अगर परीक्षार्थी तैयार कर लें तो अच्छे नंबर के साथ पास हो सकते हैं। स्टूडेंट की माने तो रीजनिंग के सवाल को हल करना आसान नहीं हैं। परीक्षा के समय इन सवालों को हल करने का समय भी बहुत कम होता है। अगर बेहतरीन ट्रिक के द्वारा इनके सवालों को हल किया जाए तो अच्छे नंबर लाए जा सकते हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि रीजनिंग का प्रश्न हल करने के लिए ट्रिक्स का जानना जरुरी है। ऐसे में आज आपको रीजनिंग के सवालों को हल करने के लिए कुछ ट्रिक्स की जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

नंबर सीरीज:

नंबर सीरीज रीजनिंग का प्रमुख चैप्टर में से एक है। इसके अंतर्गत अल्फाबेट नंबर व लेटर्स से जुड़े प्रश्न की सीरीज होती है, जिसे ज्यादातर परीक्षा में पूछा जाता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि इंक्रीमेंट और डिक्रीमेंट के द्वारा बनाए जाते हैं, जिसे हल करना आसान नहीं हैं। इसलिए इसे हल करते समय सबसे पहले पैटर्न को समझे उसके बाद इसका उत्तर लिखें। स्टूडेंट अगर इसके बारे में थोड़ा सा पढ़ लें तो आसानी से प्रश्नों को हल कर सकते हैं।

सिमिलैरिटी एनोलॉजी:

इन तरह की रीजनिंग में रिश्तों से जुड़े प्रश्नों के बारे में पूछा जाता है। सिमिलैरिटी एनोलॉजी से जुड़े प्रश्नों को इस तरह से घुमा दिया जाता है कि लोग अपने खास रिश्ते की भी जानकारी नहीं दे पाते। ऐसे में पेपर में पूछे गए रिलेशन के बारे में पहले अच्छे से समझ तब इसका उत्तर दें।

य़े भी पढ़ें: D.El.Ed 2023 Registration Start: बिहार D.El.Ed परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां Direct Link से भरें फॉर्म

कोडिंग-डी कोडिंग:

परीक्षा में कोडिंग-डी कोडिंग के बारे में खूब पूछा जाता है। इसमें कई अल्फाबेट से बना हुआ एक बेहतरीन कोड होता है। जो कई तरह के नियम को पालन करके बनाया जाता है। इसे हल करने के लिए सबसे पहले कोड़ के बीच में छिपे अंतर को समझना होगा।

वेबसाइट पर ध्यान देना है जरुरी

अगर स्टूडेंट किसी परीक्षा की तयारी कर रहे हैं तो, उन्हें अलग – अलग तरह की वेबसाइट की जानकारी होनी चाहिए। इन वेबसाइट के माध्यम से ही प्रश्नों को हल किया जा सकता है। रीजनिंग छात्रों के प्रमुख विषय में से एक है।

ये भी पढ़ें: Final Selection Result of UP SI-ASI Recruitment: यूपी एसआई-एएसआई भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version