ये स्पेशल बॉडी गार्ड्स करते है President की सुरक्षा, जानिए क्या है इनकी खासियत

President: भारत में सबसे बड़ा पद राष्ट्रपति का पद माना जाता है। इतने अहम पद के लिए लाजमी है कि राष्ट्रपति के लिए खास सुरक्षा की व्यवस्था भी की जाती है। देश के सर्वोच्च पद पर विराजमान भारत के प्रथम नागरिक के पास जो सुरक्षा होती है वो काफी ख़ास होती है। बता दें कि, राष्ट्रपति को सुरक्षा देने वाले जवानों की योग्यता और चयन का मापदंड एसपीजी या एनसीजी से कम नहीं होता।

राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड बेहद खास

देश के पहले नागरिक और तीनों सेनाओं के सर्वोच्च सेनापति के तौर पर राष्ट्रपति की हिफाजत की जिम्मेदारी प्रेसिडेंट बॉडीगार्ड यानी पीबीजी के पास होती है। बता दें कि, यह बॉडीगार्ड सेना की सबसे पुरानी और एडिट रेजिमेंट है। इसके बॉडीगार्ड बेहद खास होते हैं। पीबीजी के बॉडीगार्ड का रूतबा ही अलग और बेहद सम्मान का पद होता है। इनकी ट्रेनिंग से लेकर सर्विस भी स्पेशल होती है।

Also Read: BPSC Update: अब बार-बार नहीं देनी होगी पीटी परीक्षा, बिहार लोक सेवा आयोग में हुए नए बदलाव

तीन जातियों के समुदाय को मिलती है प्रमुखता

बता दें कि, राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए दस्ते में केवल तीन ही जातियों का समुदाय से जुड़े जवानों को ही प्रमुखता दी जाती है। मौजूदा समय में सुरक्षा दस्ते में जितने भी जवान शामिल है वह जाट, सिख और राजपूत समुदाय से आते हैं। बता दें कि लगभग 170 जवान और 150 दर्जन अधिकारी राष्ट्रपति की सुरक्षा करते हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए दस्ते में केवल 3 जातियों को प्रमुखता देने के लिए 2018 में दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी भारतीय सेना द्वारा पीबीजी में 3 जातियों के सैनिकों को अफसर देना अदालत ने इस फैसले को सही बताया था।

ये भी पढ़ें: Final Selection Result of UP SI-ASI Recruitment: यूपी एसआई-एएसआई भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version