Indian Railway Recruitment 2022: रेलवे में निकली 2521 सीटों पर बंपर भर्ती, दसवीं पास युवाओं के लिए बढ़िया मौका

Indian Railway Recruitment 2022: रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। पश्चिम मध्य रेलवे अपरेंटिस (WCR Apprentice Recruitment 2022) के कई पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पश्चिम मध्य रेलवे के लिए कुल 2521 पदों पर भर्ती की जाएगी। 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आइये जानते हैं इस जॉब वेकेंसी के बारे में विस्तार से।

रेलवे के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्र, फीस और योग्यता

रेलवे के इन पदों के लिए 15 से 24 साल की उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट भी दी गई है। ओबीसी वर्ग के लिए 3 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 5 वर्ष की छूट है जबकि दिव्यांगों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की गई है। आवेदन के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना भी जरूरी है। कैंडिडेट्स 10 + 2 पैटर्न से मिनिमम 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास होने के साथ ही संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा (एनसीवीटी या एससीवीटी से एफिलेटेड) भी होना जरुरी है। फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना है।

ऐसे करें रेलवे के इन पदों पर अप्लाई

Exit mobile version