ITI Jobs: आईटीआई का कौन सा कोर्स रहेगा आपके लिए बेहतर, जानें कैसे जल्द मिल सकती है अच्छी नौकरी

ITI Jobs

ITI Jobs: भारत में कई तरह के कोर्स हैं, जिन्हें करके आप आसानी से कही भी नौकरी पा सकते हैं। ऐसे ही एक कोर्स का नाम है आईटीआई। जी हां, आईटीआई करने के बाद आप आसानी से नौकरी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपनी पूरी क्षमता से काम करना होगा। आपको बता दें कि आईटीआई का पूरा नाम इंडस्ट्रीयल ट्रैनिंग इंस्ट्यूट है। ये 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है। आईटीआई करने के लिए छात्र को 10वीं पास होना जरूरी है।

एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी

आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए पहले एक प्रवेश परीक्षा देनी होती है, परीक्षा पास करने के बाद ही छात्र को आईटीआई में एडमिशन मिलता है। आईटीआई करने के बाद छात्र अपनी पसंद के क्षेत्र को चुन सकते हैं और उसमें नौकरी कर सकते हैं। आईटीआई के जरिए छात्र इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग का कोर्स कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ये 5 यूनिवर्सिटी नहीं है किसी जन्नत से कम, विश्वविद्यालय की खूबसूरती बना देगी आपको दीवाना

आईटीआई के कोर्स की जानकारी

आईटीआई के इंजीनियरिंग कोर्स के तहत छात्र आर्किटेक्चर असिसटेंट, इलेक्ट्रीशयन, फिटर, रेडियोलॉजी टेक्नीशियन आदि के कोर्स आते हैं। वहीं, गैर- इंजीनियरिंग कोर्स में क्राफ्टमैन, नीडल वर्कर, फूड प्रोडक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर और हेल्थ सेनिटरी इंस्पेक्टर आदि का नाम आता है।

आईटीआई के तहत कई तरह के कोर्स आते हैं। अगर आप इसमें एडमिशन लेने में रुचि रखते हैं तो आपको एक बार इस पर नजर डालनी चाहिए।

कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंड

इस कोर्स में 10वीं पास छात्र एडमिशन ले सकते हैं। इस कोर्स की अवधि एक साल होती है।

इलेक्ट्रीशियन का कोर्स

आईटीआई से इलेक्ट्रीशियन का कोर्स करने के बाद आप इलेक्ट्रिक वस्तुओं जैसे- पंखे, फ्रीज, मोटर,पम्प, पावर जनरेटर और एसी डीसी करेंट की जानकारी दी जाती है। ये कोर्स 2 साल का होता है।

वायरमैन बनें और करें कमाई

आईटीआई से वायरमैन का कोर्स करने के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। इसके बाद आपको वायरिंग से संबंधित जानकारी दी जाती है। ये कोर्स 2 साल का होता है।

प्लम्बर का कोर्स

प्लम्बर का कोर्स करके आप अपने लिए एक बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। ये कोर्स 2 से 3 साल का होता है।

मशीनिस्ट का कोर्स

आईटीआई से ये कोर्स करने के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। इसमें कोर्स की अवधि 2 साल की होती है। ये कोर्स करके आप मशीनरी सिस्टम की अच्छी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

आईटीआई करने के बाद एक छात्र के पास कई तरह के विकल्प होते हैं। इनमें से किसी एक को चुनकर आप आसानी से अपना करियर बना सकते हैं।

इंडियन आर्मी में मिलेगी नौकरी

आईटीआई का कोर्स करने के बाद छात्र इंडियन आर्मी के विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकता है। इनमें जनरल सोल्जर की ड्यूटी भी होती है। स्टोर कीपर टेक्नीकल, सोल्जर नर्सिंग असिसटेंट और सोल्जर क्लर्क आदि नाम इसमें शामिल है।

ये भी पढ़ें: किराए के बॉयफ्रेंड से लेकर बीयर पीने की भी मिलेगी नौकरी, जानें किस काम के लिए मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे

इंडियन रेलवे भी है विकल्प

आईटीआई करने के बाद छात्र रेलवे के कई पदों पर आवेदन कर सकता है। इसमें गेटमैन, ट्रैकचेंज, ट्रैक मैंटेनेंस और रेलवे सिग्नल मैंटेनर आदि का नाम है। इसके लिए छात्र को कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है।

आईटीआई के फायदे

आईटीआई करने के बाद छात्र के पास कई विकल्प होते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा होता है कि आप इस कोर्स को कम समय में कर लेते हैं। वहीं, अन्य किसी भी प्रोफेशनल कोर्स को करने के लिए 4 से 5 साल का समय लगता है। आईटीआई का कोर्स करने के लिए सिर्फ 10वीं पास होना ही काफी है। आईटीआई करने के बाद जल्द ही आपको नौकरी मिल जाती है।

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version