OPSC MO Recruitment 2022: स्वास्थ्य अधिकारी बनने का शानदार मौका, यहां जानिए कब से करें आवेदन

ओडिशा में अब स्वास्थ्य अधिकारी बनने का सुनहरा मौका है क्योंकि यहां की सरकार योग्य उम्मीदवार को नौकरी करने का मौका दे रही है। ओडिशा लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य अधिकारी के पद के लिए आवेदन मांगे हैं । वह उम्मीदवार जो इस पद के योग्य है जल्द से जल्द आवेदन करके परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। ओडिशा लोक सेवा आयोग ने बताया कि यह सभी पद ग्रुप – ए (जूनियर ब्रांच) के लिए है। उम्मीदवार इस नौकरी के लिए लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं मिली जानकारी के मुताबिक अभी इसके पंजीकरण में समय है इसलिए आवेदन अपने जरुरी दस्तावेज पास रखें और इसकी वेबसाइट चेक करते रहें ।

कहां करें अप्लाई

स्वास्थ्य अधिकारी पद के लिए पंजीकरण कर रहे उम्मीदवार ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं । ओडिशा लोक सेवा आयोग की माने तो एमओ के कुल 3481 पद भरे जाएंगे जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होगी। ओपीएससी एमओ के उम्मीदवार के लिए जरुरी है कि उसने पास किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार का आवेदन तभी सही माना जाएगा, जब उनके पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त की डिग्री होगी।

Also Read: किराए के बॉयफ्रेंड से लेकर बीयर पीने की भी मिलेगी नौकरी, जानें किस काम के लिए मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे

आखिर कितनी रखी गई है उम्र सिमा

ओपीएससी एमओ पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की उम्र 21 से 38 साल होनी चाहिए जिसकी जानकारी उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को महीने के 56,100 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवार सरकार के द्वारा दी जा रही अन्य सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं। अगर इसके पेपर की बात करें तो तीन घंटे की होगी और इसमें 200 मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चन पूछें जाएंगे।

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version