OPSC Recruitment 2023:सिविल जज बनने के सपने को करना है साकार तो हो जाइए तैयार, इस राज्य ने निकालीं बंपर भर्तियां

OPSC Recruitment 2023: ओडिसा ने राज्य में सिविल जज पद के लिए ओडिसा लोक सेवा आयोग ने भर्ती अभियान शुरु किया है। जल्द ही योग्य अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर पाएंगे। आपको बता दें  ओडिसा लोक सेवा आयोग ने राज्य में सिविल जज के लिए एक अधिसूचना जारी की है। जिसके तहत योग्य उम्मीदवार 17 फरवरी 2023 से ऑनलाइन जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मार्च 2023 तय की गई है। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.opsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जानें क्या है इस पद के लिए योग्यता

उम्मीदवारों को इस पद पर आवेदन करने के लिए एल.एल.बी.की डिग्री होना जरुरी है। इसके साथ साथ आवेदक के पास क्रिमिनल कोर्ट/सिविल कोर्ट/लॉ डिपार्टमेंट में काम करने का अनुभव मांगा गया है। जैसे- अधीक्षक या हाईकोर्ट में मंत्रालय स्तर का अधिकारी या किसी भी हाईकोर्ट के सिविल/क्रिमिनल कोर्ट का सब- ऑर्डनेट या फिर असिस्टेंट लॉ ऑफिसर या सरकार के लॉ डिपार्टमेंट में अनुवादक रहा हो। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Intelligence Bureau Recruitment 2023: इंटेलीजेंस ब्यूरो में निकली बंपर भर्ती, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन

जानें क्या है आयु सीमा

आधिकारिक जानकारी के आधार पर उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2022 को 23 साल से कम और 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। दूसरे शब्दों में उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1987 से पहले और 1 अगस्त 1999 के बाद न हुआ हो।

आयुसीमा में छूट – आरक्षित वर्ग के SC/ST उम्मीदवार को आवेदन करने में नियमानुसार अधिकतम 5 साल की छूट दी जाएगी

वेतनमान– चयनित उम्मीदवारों की प्रतिमाह सैलरी पे स्केल 77,840/- से 1,36,520/- के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।

क्या होगा चयन का आधार

उम्मीदवार का चयन होने के लिए तीन चरणों से गुजरना होगा

1.प्रलिम्स लिखित परीक्षा– इस परीक्षा का एक पेपर होगा जो मल्टिपल चॉइल ऑव्जेक्टिव  प्रश्नों पर आधारित होगा । अधिकतम 100 अंकों का ये पेपर करने के लिए आवेदक को 1:30 घंटे का समय मिलेगा।

2.मेन लिखित परीक्षा– इस परीक्षा में आवेदक को दो कम्पल्सरी पेपर तथा तीन ऑप्शनल पेपर देने होंगे। दोनों कम्पल्सरी पेपर 150 अंकों के होंगे और इन्हें करने के लिए 2:30 घंटे का समय मिलेगा। इसी तरह ऑप्शनल पेपर भी 150 अंकों के होंगे और इनको हल करने के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित होगा।

3. तीसरे तथा अंतिम चरण इंटरव्यू का होगा। आवेदक का इंटरव्यू 100 अंकों का होगा।  

ये भी पढ़ेंः Indian Railway: भारत के रेलवे ट्रैक की लंबाई जानकर उड़ जाएंगे होश, यकीनन यह अनकही जानकारियां नहीं जानते होंगे आप

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version