Union Budget 2023: युवाओं को बड़ी संख्या में मिलेगी नौकरी, जानें कैसे मिलेगी हजारों को जॉब

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

Union Budget 2023: एजुकेशन फील्ड में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। अगले कुछ सालों में केन्द्र सरकार द्वारा देशभर में आदिवासी छात्रों के लिए 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (Eklavya Model Residential Schools) शुरु की जाएगी।। इन विद्यालयों में 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती होगी। उक्त बात की जानकारी केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा सदन में बजट पेश करते हुए दी है। मालूम हो कि केन्द्र की मोदी सरकार ट्राइबल मिशन के लिए 3 साल में 15,000 करोड़ रुपये का ऐलान किया है। इसकी मदद से आदिवासी बहुल इलाके में शिक्षा की अलख जगाने की सरकारी तैयारी है।

मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका

आने वाले वर्षों में मेडिकल फील्ड में बंपर भर्ती निकलने की प्रबल संभावनाएं है। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने संसद में बजट 2023 की प्रस्तुतीकरण के दौरान कहा कि 2014 से भारत में संचालित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी। इसके बाद से इस फिल्ड में वैकेंसी की उम्मीद जगी हैं कि नए नर्सिंग कॉलेज में स्टाफों की भर्ती की जाएगी। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अभी से तैयारी में जुट जाएं। क्योंकि केन्द्र सरकार के इन नए कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर नर्सिंग स्टाफ की जरुरत होगी।

ये भी पढ़ें: Budget 2023 Education: शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए मोदी सरकार ने इन बातों पर दिया जोर, जानिए प्रमुख घोषणाएं

रोजगार के बढ़े अवसर उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर

वित्त मंत्री ने बजट के जरिए देश में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 4.0) लॉन्च करने की घोषणा की। केन्द्र सरकार के द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, देश के युवाओं को विश्व स्तर पर नौकरियां दिलाने के लिए मोदी सरकार द्वारा 30 स्किल इंडिया अंतरराष्ट्रीय केन्द्र (Skill India International Center) स्थापित किए जाएंगे। नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की बात यह है कि इन सेटरों के संचालन में योग्य अभ्यर्थियों की जरुरत पड़ेगी। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

ये भी पढ़ें: Budget 2023 Education: मोदी सरकार ने दी आदिवासियों को सौगात, 15 हजार करोड़ रुपये की योजना का किया ऐलान

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version