Admission Without CUET: इन यूनिवर्सिटी में बिना सीयूईटी परीक्षा के मिलता है एडमिशन, फटाफट जानें पूरी डिटेल

Admission Without CUET

Admission Without CUET: देश के कई प्रतिष्ठित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेने के लिए एक कॉमन टेस्ट, जिसे सीयूईटी यानि कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट लिया जाता है। आपको बता दें कि सीयूईटी का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानि कि एनटीए करता है। ऐसे में इस परीक्षा में प्रतिस्पर्धा का स्तर काफी अधिक होता है, यही वजह है कि काफी छात्रों को कॉलेजों में एडमिशन नहीं मिल पाता है। मगर क्या आप जानते हैं कि बिना सीयूईटी के भी यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल सकता है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU)

आपको बता दें कि दिल्ली में मौजूद दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) देश की मशहूर यूनिवर्सिटी है। डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग यानि कि एसओएल में एडमिशन लेने के लिए सीयूईटी के स्कोर नहीं मांगे जाते हैं। ऐसे में जो सीयूईटी की परीक्षा को पास नहीं कर पाते या फिर किसी वजह से इस परीक्षा को देने से वंचित रह जाते हैं तो भी उनके पास एडमिशन का अवसर होता है। ऐसे में छात्र आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Meghalaya Board Result Date को लेकर फर्जी प्रेस विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर वायरल, बोर्ड ने छात्रों से की ये अपील

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, IGNOU

भारत की नामचीन यूनिवर्सिटी में से एक इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, (IGNOU) है। यूनिवर्सिटी में भी छात्र सीयूईटी की परीक्षा दिए बगैर दाखिला ले सकते हैं। IGNOU से कई यूजी, पीजी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और डॉक्टरेट कोर्स किए जा सकते हैं। इग्नू इसके लिए छात्रों को ओपन और डिस्टेंस एजुकेशन का मौका देता है। इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बारे में अधिक जानकारी ली जा सकती है।

जामिया मिलिया इस्लामिया

भारत की नामी यूनिवर्सिटी में से एक जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी है। आपको बता दें कि इस यूनिवर्सिटी में भी सेंटर ऑफ़ डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग द्वारा ओपन और डिस्टेंस लर्निंग के कोर्स कराएं जाते हैं। इन कोर्सेस में बीए, बीएड, बीकॉम, बीबीए, एमए, एमबीए और एमकॉम जैसे कॉर्सेस कराए जाते हैं। इसके साथ ही कई यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी ओपन लर्निंग द्वारा कराए जाते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए।

मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU)

मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) में भी बिना सीयूईटी के एडमिशन मिल सकता है। आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी कई यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में ओपन लर्निंग द्वारा एडमिशन मिलता है। इसमें बीएड, बीकॉम और बीएसई कोर्स शामिल है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Live-in Relationship में रहते पैदा हो गई है संतान…तो यहां जान लें उनके अधिकार

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version