Agra University: यूनिवर्सिटी ने जारी की नई Date sheet, यहां देखें परीक्षाओं का शेड्यूल

Agra University

Agra University

Agra University: आगरा की डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की तरफ से परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं की नई डेट शीट जारी कर दी है। दरअसल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत स्नातक स्तर के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की BA, BSc, BCom एवं परास्नातक स्तर की MSc, MCom सप्तम और प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं की परीक्षा तिथि 24 अप्रैल को घोषित हुई थी। पहले ये परीक्षाएं 29 अप्रैल से 1 मई तक होनी थी। लेकिन 4 मई को नगर निकाय मतदान के चलते विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं को बीच में ही स्थगित कर दिया था। वहीं अब विश्वविद्यालय ने परीक्षा की नई डेट शीट जारी की है। जिसके अनुसार परीक्षाएं 15 मई से 10 जून तक आयोजित की जाएंगी।

यूनिवर्सिटी ने जारी की नई Date sheet

जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय ने डेटशीट जारी करते हुए 29 अप्रैल से परीक्षाओं की शुरुआत की थी। जोकि 31 मई को समाप्त होनी थी। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने 3 मई को एक आदेश जारी करते हुए 6 मई से 13 मई तक होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। जिसमें 6, 8, 9, 10, 11, 12 और 13 मई को परीक्षा होनी थी। वहीं विश्वविद्यालय ने अब नई डेट शीट जारी की है, जिसके अनुसार 15 मई से विश्वविद्यालय की परीक्षाएं फिर से शुरू होंगी और जो परीक्षाएं 31 मई को समाप्त होनी थी, अब वह 10 जून तक खत्म होंगी।

विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं के रद्द होने का कारण नगर निकाय चुनाव बताया था। लेकिन कहा जा रहा है कि विश्वविद्यालय ने आधी अधूरी तैयारियों के साथ परीक्षाएं शुरू कर दी थी। जिसकी वजह से विश्वविद्यालय को नगर निकाय चुनाव का बहाना बनाना पड़ा और परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थी।

ये भी पढ़ें: RTE Admission: अधेर में अटके 6 हजार स्कूली विद्यार्थियों के एडमिशन, अफसरों को नहीं मिल रही फुरसत

ये भी पढ़ें: Home Guard Recruitment: होमगार्ड के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 7वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, इतना मिलेगा वेतन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version