CAREER TIPS :  विदेश में पढ़ने का सपना हुआ आसान, आपके पास भी है मौका, जल्दी करें अप्लाई

CAREER TIPS : हर छात्र का सपना होता है कि वह विदेश में जाकर  किसी अच्छी सी यूनिवर्सिटी में पढ़ें या फिर किसी तरह से वहीं पर सेट हो जाएं। अगर आप भी उनमें से एक है जिनका सपना बाहर विदेश में जाकर पढ़ना है तो इस खबर को पूरा अंत तक पढ़े। यूनिवर्सिटी ऑफ शेल्फीड आप लोगों को दे रही है एक खास मौका जिसमे इच्छुक अभ्यार्थी विदेश में जाकर अपनी  हायर स्टडीज को पूरा कर सकते है । बाकी की जानकारी के ले आप इनकी ऑफिशियन वेबसाइट  Sheffield.ac.in पर जा सकते है

कौन- सा कोर्स उपलब्थ है ?

University of Sheffield ने MSc PHARMACEUTICAL ENGINEERING  कोर्स में मास्टर प्रोग्राम की शुरूआत की है जिसमें उम्मीदवार सीधा एडमिशन ले सकता है ।

क्या चाहिए योग्यता ?

इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग डिग्री में ग्रेजुऐशन का  होना जरूरी है। इसके साथ ही ग्रेजुऐशन में उम्मीदवार के 60 प्रतिशत या उससे अधिक मार्कस होने अनिवार्य़ है।  इसके बाद छात्र यहाँ पर अप्लाई कर सकते हैं ।

यह भी पढे़ : Kerala SSLC 2023: 20 मई को घोषित किया जाएगा परिणाम, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

कैसे करें अप्लाई ?

इच्छुक उम्मीदवार को अप्लाई करने के लिए इनकी ऑफिशियल साइट पर जाना होगा य़ा सीधा यहां से भी लिंक Sheffield.ac.in पर क्लिक कर सकते हैं।

लिंक को क्लिक करने के बाद  Course for mature student  पर क्लिक करना है

MSc PHARMACEUTICAL ENGINEERING के ऑप्शन पर उम्मीदवार को क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिस पर उसे अप्लाई करना है और अपने फॉर्म को पूरा करके सब्मिट करना है।

इस तरह उम्मीदवार के अप्लाई की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।

कितनी होगी कोर्स की फीस ?

इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद के लिए अप्लाई कर रहे है उसको यह बात पता होनी जरूरी है कि इस कोर्स को करने की एक साल की फीस करीब 29 लाख रूपये के आस-पास है जिसे छात्र को शुरूआत में ही जमा करनी  है।

यह भी पढे़ : UPSC Free Coaching: जामिया में होगी UPSC की मुफ्त पढ़ाई, जल्दी करें अप्लाई नहीं तो रह जाएंगे पीछे

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version