CCSU में अब कर सकेंगे वैदिक गणित में डिग्री कोर्स, जानें पूरी जानकारी

CCSU : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय वैदिक गणित में डिप्लोमा कर रहे लोंगो को अब दो साल का पीजी कोर्स भी उपलब्ध कराएगा । इसमें छात्रों को वैदिक गणित के साथ- साथ भारतीय गणित के बारे में भी पढ़ाया जाएगा। कैंपस में पहली बार दो जेआरएफ यानी जूनियर रिसर्च फैलो ने वैदिक गणित में शोध किया है। यह यूनिवर्सिटी वैदिक गणित में दो वर्ष का डिग्री कोर्स कराने वाली पहली यूनिवर्सिटी है।

इस कोर्स में कितनी सीट होगी

अभी तक तो कैंपस में वैदिक विज्ञान के लिए केवल एक साल का पीजी डिप्लोमा है , लेकिन छात्रों के बीच में बढ़ती मांग को देख यूनिवर्सिटी जल्द ही दो साल का कोर्स भी उपलब्ध कराएगी। इस कोर्स के लिए सिलेब्स तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस कोर्स का नाम एमए-एमएससी इन इडिंयन मेथ के नाम से जाना जाएगा । इस कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी में कुल 33 सीटें तय की जाएगी। प्रोफेसर शिवराज के अनुसार, वैदिक गणित में 2 वर्ष का कोर्स कराने वाला यह पहली यूनिवर्सिटी है । अभी तक हर जगह यह कोर्स केवल डिप्लोमा या सेटिफ्रिकेट के तौर पर ही उपलब्ध कराया जाता है।

इसे भी पढ़ेंः UP Sanskrit Board Result 2023 में 12वीं के मुस्लिम छात्र इरफान ने किया टॉप, 13,738 छात्रों को छोड़ा पीछे

कैसे मिलेगा प्रवेश

इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्र को प्रवेश परीक्षा पास करनी पड़ेगी। इसके अलावा जिस भी छात्र ने इसी यूनिवर्सिटी से वैदिक गणित में एक साल का डिप्लोमा किया है , उन्हें लेट्रल एंट्री के जरिए सीधा कोर्स के दूसरे वर्ष में जाने का मौका दिया जाएगा। इसके अलावा जिस भी छात्र या छात्रा ने वैदिक गणित में बीए-बीएससी की है, उन्हें पीजी कोर्स में प्राथमिकता दी जाएगी।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version