BSF Constable Recruitment पर बड़ा अपडेट, चयन प्रक्रिया में हुआ बदलाव, जानें अब कब देना होगा एग्जाम

BSF Constable Recruitment:

BSF Constable Recruitment:

BSF Constable Recruitment: बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पहले से घोषित चयन प्रक्रिया में खास बदलाव की घोषणा की है। इस संबंध में BSF ने नोटिस भी जारी किया है। BSF द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, अब BSF Constable भर्ती के लिए पहले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) / शारीरिक मानक परीक्षा (PST) का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में पीईटी/पीएसटी में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, तीसरे और अंतिम चरण में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन (डीएमई/आरएमई) किया जाएगा।

पहले था ये प्रोसेस, अब हुआ बदलाव

BSF Constable के 1248 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से 27 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। इस भर्ती के लिए पहले जारी नोटिफिकेशन में चयन प्रक्रिया के अंतर्गत सबसे पहले लिखित परीक्षा होनी थी। फिर दूसरे चरण में पीईटी/पीएससटी और आखिर में डीवी, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन (डीएमई/आरएमई) होना था। लेकिन, अब इसमें बदलाव किया गया है।

PET/PST मई के तीसरे सप्ताह से शुरू

बीएसएफ ने Constable Recruitment के पहले चरण में आयोजित किए जाने वाले पीईटी/पीएसटी का आयोजन मई 2023 के तीसरे सप्ताह से शुरू करने की घोषणा भी कर दी है। हालांकि, निश्चित तारीख की जानकारी उम्मीदवारों को जारी किए जाने वाले एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी। वहीं, इस भर्ती प्रक्रिया के लिए एडमिट कार्ड मई के दूसरे हफ्ते के दौरान जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे BSF के भर्ती पोर्टल- rectt.bsf.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version