IAS SUCCESS STORY : एक नहीं 4 बार असफल होने के बाद पांचवी बार ऐसे निकाला IAS, पढ़ें  संजीता मोहपात्रा की संघर्षभरी कहानी

IAS SUCCESS STORY : अकसर हमने सुना है कि लोग किसी भी चीज को पाने के लिए एक बार प्रयास करते है , या दो बार । लेकिन वह लगातार कर रहे प्रयासों में असफल होने के बाद आखिर में हिम्मत हार जाते है। जिसके कारण वह अपने सपने को पाने से एक कदम दूर हो जाते है। लेकिन अगर हम किसी भी चीज को सच में पाना चाहते है , तो उसको पाने के लिए हमें लगातार मेहनत करनी पड़ती है, तब जाकर मेहनत रंग लाती है। आज ऐसी ही एक दिलचस्प कहानी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

 IAS  संजीता मोहपात्रा

IAS संजीता मोहपात्रा ने अपना यूपीएससी पांचवे प्रयास में क्लिर किया था। लेकिन उनके इस पांचवे प्रयास से पहले की जो मेहनत , असफलता जिसका उन्होंने सामना किया असली काबिलियत तारीफ तो वह है। अकसर हमने यह सुना है कि अगर हम किसी भी चीज को पाने की सच्चे दिल से मेहनत करते हैं, तो एक ना एक दिन हमें सफलता मिलती है। इसी तरह संजीता ने भी अपनी जिंदगी में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी कुछ किया है । संजीता मोहपात्रा ओडिशा में राउरकेला की रहने वाली है। संजीता पढ़ाई में शुरूआत से ही काफी अच्छी थी। संजीता ने अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी होने के बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग से ग्रेजुऐशन करी । अपनी कॉलेज की पढ़ाई के बीच से ही संजीता ने यूपीएससी की पढ़ाई करना शुरू कर दिया था। उस दौरान संजीता ने यूपीएससी  की परीक्षा एक नहीं , तीन बार दी लेकिन तीनों ही बार वह उसमें असफल रहीं । संजीता ने इसके बाद भी हार नहीं मानी । संजीता ने एक प्राइवेट कंपनी ज्वाइंन की। संजीता बचपन से ही आईएएस बनना चाहती थी , तो उन्होंने मेहनत करना नहीं छोड़ा । ऑफिस के  काम के साथ वह अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दे रही थी। इसके बाद संजीता ने एक ओर प्रयास किया , लेकिन वह इसमें भी वह असफल रही। इसके बाद उनकी शादी हो गई थी। उन्होंने शादी के बाद भी हार नहीं मानी । वह मेहनत करती रहीं । उन्होंने ऑनलाइन के माध्यम से अपनी पढ़ाई की।

इसे भी पढ़ेंः UP Sanskrit Board Result 2023 में 12वीं के मुस्लिम छात्र इरफान ने किया टॉप, 13,738 छात्रों को छोड़ा पीछे

पांचवे प्रयास में सफलता ने लगाया गले

शादी होने के बाद जब संजीता ने अपना पांचवे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा दी , तो उनका प्री , मेन्स और इंटरव्यू सब क्लियर हो गया था और इसी तरह वह आईएएस बनी। संजीता की जिंदगी में काफी बार असफलता आई लेकिन उन्होंने बिल्कुल भी हार नहीं मानी और अपनी तरफ से कोशिश करती रहीं।    

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

   

Exit mobile version