IGNOU June TEE 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप भी जून टीईई 2023 में होने वाली परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, IGNOU ने June TEE 2023 के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी है। इसको लेकर एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है।
10 मई 2023 तक परीक्षा के लिए कर सकते हैं आवेदन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विद्यार्थी अब 10 मई 2023 तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
15 मई तक जमा कर सकते हैं असाइनमेंट
इसके साथ ही IGNOU ने जून 2023 टर्म एंड एग्जाम की असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है। विद्यार्थी अब 15 मई 2023 तक अपने असाइनमेंट जमा करवा सकते हैं। 15 मई के बाद असाइनमेंट नहीं स्वीकार किए जाएंगे।
क्या है परीक्षा शुल्क?
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन के बाद विद्यार्थिों को परीक्षा शुल्क के रूप में 200 रुपए अदा करने होंगे। साथ ही आवेदन करने में अगर आपने विलंब किया है तो आपको 1100 रुपए विलंब शुल्क के रुप में अदा करने होंगे। यहां जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस।
ऐसे करें आवेदन
- परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले INGOU की ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर आपको TEE June 2023 Registration लिंक दिखेगा, इसपर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां Fill Application लिखा हुआ दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपसे जो जानकारी मांगी जाएगी उसे पूरा भर दें।
- फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करवाएं और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
- सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें: Government Jobs: तेलंगाना के इस विश्वविद्यालय में फैकल्टी पद पर निकली भर्ती, 2 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।