क्या आप जानते हैं? पलभर में टूटने वाले शीशे को बनाने में छूट जाते हैं पसीने, Interesting Facts कर देंगे दंग

Interesting Facts

Interesting Facts

Interesting Facts: आज के समय में कांच का बेहद महत्व है। लगभग हर घर में कांच का इस्तेमाल होता है। घर की खिड़की हो या घर में इस्तेमाल होने वाले बर्तन, गाड़ियों में लगी विंडो हो या ट्रेन की खिड़की सबमें कांच लगा होता है। ऐसे में लोगों के मन में अकसर ये सवाल आता है कि आखिर ये कांच कैसे बनता है? अगर आपके मन में भी ये सवाल आता है तो बता दें कि आपके इसी सवाल का जवाब हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कांच कब बनना शुरू हुआ और यह कैसे बनाया जाता है?

यह भी पढे़ं: Exam Time Management Tips : एग्जाम की तैयारी के समय इन बातों का रखें ध्यान, टाइम मैनेजमेंट के ये टिप्स आपके आएंगे बहुत काम

पहली बार कब दिखा कांच/शीशा?

कांच को कब बनाया गया इस बात का पता तो नहीं चल सका है लेकिन कहा जाता है कि इसका निर्माण सदियों पहले हुआ था। हालांकि कब हुआ था और इंसानों ने कांच बनाना कब सीखा इसके प्रमाण नहीं मिल सके हैं? पहली बार कांच के टुकड़े मिस्र में मिले थे। मिस्र में कांच से बने कुछ दाने मिले जो ईसा से 2500 साल पहले बनाए गए थे। कहा जाता है कि बेबीलोनिया में ईसा से 2600 साल पहले बनाई गई एक नीले रंग की कांच की छड़ मिली थी। इन दोनों सबूतों से इस बात का पता चलता है कि लोगों को 2600 साल पहले कांच बनाना आता था।

कैसे बनता है कांच?

बता दें कि कांच सिलिका, सोडियम कार्बोनेट और कैल्शियम कार्बोनेट के मिश्रण से बनता है। इन पदार्थों को अच्छी तरह से पीसकर मिलाया जाता है और फिर इसे बड़ी-बड़ी भट्टियों में पिघलाया जाता है। जब यह मिश्रण एक जैसा हो जाता है तब इसे चादर के रूप में ढाल लिया जाता है जिसे कांच कहते हैं। इसी कांच की मदद से आईना भी बनाया जाता है जिसमें लोग खुद को निहारते हैं। इसके लिए कांच को साफ करके उस पर कोटिंग की जाती है। इसके बाद इस पर लिक्यूफाइड टीन चढ़ाया जाता है। इससे कांच के पिछले हिस्से को तैयार किया जाता है। सिल्वर को लिक्विड फॉर्म में कांच पर चढ़ाया जाता है। इसमें कुछ कैमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी मदद से एक साधारण ग्लास आईने में बदल जाता है। फिर इस पर कॉपर की कोटिंग की जाती है जिससे कांच को लंबे समय तक रखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version