Jamia Violence: जामिया विश्वविद्यालय ने हिंसा मामले में लिया बड़ा एक्शन, 3 छात्रों का निष्कासन और 12 को किया निलंबित

Jamia Violence

Jamia Violence: जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय अपनी बढ़िया पढ़ाई और शानदार सिस्टम के लिए देशभर में मशहूर है। मगर दिल्ली में स्थित ये विश्वविद्यालय इन दिनों किसी और वजह से चर्चा में बना हुआ है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल हुई हिंसा मामले में विश्वविद्यालय ने 15 छात्रों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है।

जानिए क्या है मामला

इन सभी छात्रों पर बीते साल सितंबर महीने में हिंसा में शामिल होने का आरोप है। सितंबर में दो गुटों के मध्य मारपीट हुई थी, जिसमें एक छात्र को गोली लगी थी। ऐसे में अब इस मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी 15 छात्रों पर सख्त कार्रवाई की है। इस संबंध में 3 छात्रों को निष्कासित कर दिया है, जबकि 12 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है।

3 छात्रों को निकाला गया

निष्कासित किए गए 3 छात्रों को अगले 5 सालों तक विश्वविद्यालय के अंदर आने से प्रतिबंध लगा दिया गया है। मगर उनके भविष्य को ध्यान में रखकर उन्हें परीक्षा देने का अधिकार दिया गया है। हालांकि, इसके बाद वह सभी जामिया विश्वविद्यालय के किसी भी प्रोग्राम या कोर्स में दाखिला नहीं ले पाएंगे।

ये भी पढ़ें: Fake University/College: कैसे चेक करें यूनिवर्सिटी/कॉलेज फेक है या नहीं ? जान लें ये बातें नहीं तो कबाड़ हो जाएगी डिग्री

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने क्या कहा

उधर, जामिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नजीम हुसैन अल जाफरी ने कहा कि इस मामले में अनुशासन समिति ने आगे के लिए उदाहरण स्थापित किया है, ताकि भविष्य में कभी भी ऐसा मामला दोबारा न हो। उन्होंने कहा कि इस तरह से साफ संदेश जाता है कि विश्वविद्यालय में किसी भी तरह का बुरा बर्ताब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये हैं छात्रों के नाम

विश्वविद्यालय ने जिन 3 छात्रों को निकाला है, उनमें मोहम्मद फैजल (एमए), मुजबिर्रहमान (बीए, राजनीतिक विज्ञान) और सलमान खुर्शीद (बीए प्रोग्राम) शामिल हैं। इससे पहले मुजबिर्रहमान और सलमान खुर्शीद को विश्वविद्यालय की तरफ से 24 अप्रैल को एक नोटिस भी दिया गया था। इन पर विश्वविद्यालय का माहौल बिगाड़ने, हिंसा में शामिल होने और छात्रों को बहकाने के आरोप लगें हैं।

यह भी पढे़ : Exam Time Management Tips : एग्जाम की तैयारी के समय इन बातों का रखें ध्यान, टाइम मैनेजमेंट के ये टिप्स आपके आएंगे बहुत काम

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version