बैंक में जॉब करने का सपना होगा साकार, जानिए किस तरह करें आवेदन और कैसे मिलेगी नौकरी

Career in Bank: आज के समय में बैंक में नौकरी करने के लिए लोग ताक में रहते हैं। इसी बीच देश के 90% युवा ऐसे हैं जो आईबीपीएस के जरिए आयोजित की गई परीक्षाओं में भाग लेते हैं। अगर आप भी एचडीएफसी बैंक में अपना भविष्य उज्जवल करना चाहते हैं तो आप आईबीपीएस वीडियो कोर्स की मदद से करियर बना सकते हैं। हर साल युवा बैंक जॉब की तैयारी करते हैं। इसी बीच साल 2021-22 के आंकड़ों के अनुसार 92 लाख अभ्यर्थियों ने आईबीपीएस परीक्षा को लेकर आवेदन किया था।

बैंक में इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन

यदि आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आप भी ibps.po वीडियो कोर्स कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि एचडीएफसी बैंक में किन पदों पर जॉब के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं। एचडीएफसी बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर, क्लर्क, मैनेजर, एग्जीक्यूटिव मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, एसओ, रिलेशनशिप मैनेजर, रेटिंग एनालिस्ट, लोन ऑफिसर, कलेक्टर, ऑडिटर, अकाउंटेंट, पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर, क्रेडिट हेड, इक्विटी ट्रेडर, सेल्स एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। 

रिक्त पदों पर करें अप्लाई 

इन सभी पदों पर आवेदन के लिए आपको बैंक द्वारा निकाली गई रिक्तियों में आवेदन करना होगा। इसके बाद बैंक द्वारा तय की गई परीक्षा में चयन प्रक्रिया के आधार पर ही आपको बैंक में जॉब मिलेगी। वही एचडीएफसी बैंक द्वारा नौकरी के लिए एक फ्यूचर बैंकर प्रोग्राम शुरू किया गया है। अगर आप भी इसमें अप्लाई करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं। बता दें कि इस प्रोग्राम के जरिए बैंक के दैनिक क्रियाकलाप से युवाओं को अवगत कराया जाता है। इसके बाद 6 महीने के प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट परीक्षा में 50 फ़ीसदी अंक से पास होना जरूरी है। इसके बाद 6 महीने की इंटर्नशिप करने का भी मौका दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: School Fees: हाईकोर्ट ने की टिप्पणी, कहा- ‘फीस ना दे पाने पर बोर्ड परीक्षा देने से छात्र को रोकना संविधान का उल्लंघन’

क्लर्क पद के लिए परीक्षा का आयोजन

बता दे कि बैंक जॉब में अगर आप क्लर्क के पद के लिए आवेदन करते हैं तो प्रीलिम्स और मेंन्स परीक्षा के बाद आपका चयन होगा। खास बात यह है कि बैंक क्लर्क भर्ती के लिए इंटरव्यू आयोजित नहीं किया जाता। अगर आप आईबीपीएस परीक्षा पास करने के बाद नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो आपको अलग-अलग ब्रांच में वैकेंसी की जानकारी देखनी होगी। इसके अलावा आप एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: Delhi University: अगले सत्र से डीयू में दूरस्थ माध्यम से कर सकेंगे मनोविज्ञान की पढ़ाई, जानिए क्या है तैयारी

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version