Delhi University: अगले सत्र से डीयू में दूरस्थ माध्यम से कर सकेंगे मनोविज्ञान की पढ़ाई, जानिए क्या है तैयारी

Delhi University: दूरस्थ शिक्षा एकमात्र ऐसा रिसोर्स है जिससे छात्र देश के किसी भी कोने में बैठ कर, कैसे भी, कभी भी अपने समय के अनुसार पढ़ाई कर सकते हैं। हालांकि, कई विश्वविद्यालयों में सभी विषय की पढ़ाई दूरस्थ (डिस्टेंस) माध्यम से नहीं करवाई जाती है। इसको लेकर छात्र सरकार और यूजीसी तक अपनी बात भेजते रहें हैं। इस सबके बीच दिल्ली विश्वविद्यालय से अच्छी ख़बर सामने आई है। जिसे जानकर छात्रों के चेहरे खिल उठेंगे। दरअसल, आज दिल्ली विश्वविद्यालय से जो ख़बर समाने आई है, इसमें बताया गया है कि अब छात्र अगले सत्र से डीयू में दूरस्थ माध्यम से बीए मनोविज्ञान ऑनर्स की पढ़ाई कर सकेंगे।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने की तैयारी

बताया जा रहा है कि डीयू के दूरस्थ एवं सतत शिक्षा विभाग के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग में जुलाई से शुरू होने वाले नए सत्र से इसे शुरू करने की तैयारी चल रही है। इस आशय का प्रस्ताव बृहस्पतिवार को होने वाली स्टेडिंग कमेटी की बैठक में रखा जाएगा। बता दें कि बीए मनोविज्ञान ऑनर्स की पढ़ाई दूरस्थ माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय के बैनर तले हो इसकी मांग छात्रों के द्वारा वर्षों से की जाती रही है।

ये भी पढ़ें: Career in LLM Business Law: एलएलएम बिजनेस लॉ की पढ़ाई के लिए क्या है ऑप्शन, देना पड़ेगा कौन सा एंट्रेंस एग्जाम?

छात्र दूरस्थ माध्यम से कर सकेंगे मनोविज्ञान की पढ़ाई

उक्त बात की जानकारी दूरस्थ एवं सतत शिक्षा विभाग की डीन व विभागाध्यक्ष प्रो. पायल मागो ने पत्रकारों को दी है। प्रो.पायल ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि “इस बार डीयू से सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले कोर्स के संबंध में एक डेटा लिया गया है। डेटा से पता चला कि साइकोलॉजी ऑनर्स सबसे ज्यादा डिमांड में है। लेकिन सबको इस कोर्स में दाखिला नहीं मिल पाता है। ऐसे में इस कोर्स को दूरस्थ माध्यम से शुरू करने का फैसला लिया गया। यह रोजगारपरक कोर्स है और इसे करने से छात्रों को लाभ मिलेगा।” वहीं, इस ख़बर से छात्रों में खुशी की लहर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: NVS Result 2022: नवोदय विद्यालय समिति ने जारी किया टीजीटी परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version