NCERT Recruitment 2023: एनसीईआरटी में 300 से ज्यादा पदों पर निकलीं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

NCERT Recruitment 2023: NCERT ने गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्तियां करने का फैसला लिया है। NCERT की तरफ से पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप ncert.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। NCERT ने कुल 347 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई 2023 निश्चित की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को इसी तिथि तक अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके लिए कुछ आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है। आइए जानते हैं कि इच्छुक उम्मीदवार किस तरह से आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए कितना शुल्क देय होगा?

ये भी पढ़ें: College News: ‘वेलेंटाइन डे पर बिना ब्वॉयफ्रेंड छात्राओं को कॉलेज में नही मिलेगी एंट्री’, लेटर वायरल

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए इतना लगेगा शुल्क

NCERT के खाली पदों पर भर्ती होने के लिए आपको आवेदन शुल्क भी भरना होगा। लेवल 2-5 के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं लेवेल 10-12 के लिए (Unreserved/OBC/EWS) आवेदन शुल्क 1500 रुपए। लेवेल 6-7 के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, PWD, भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

क्या है चयन प्रक्रिया?

NCERT Recruitment 2023 के लिए तीन चरणों में चयन प्रक्रिया शामिल हैं। इनमें प्रतियोगी परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू प्रक्रिया को पास करना अनिवार्य है। इन तीन चरणों को पास करने के बाद ही आपको नौकरी मिल सकेगी।

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Final Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version