NMMS Exam 2023 की परीक्षा में सरकारी स्कूल के 5 अभ्यर्थियों का हुआ सेलेक्शन , 12वीं तक मिलेंगे हजारों रूपये

NMMS Exam 2023 : आज भी हमारे देश में लोगों के पास शिक्षा के लिए अपने बच्चों के ऊपर पैसे खर्च करने को नहीं हैं। ऐसे में राजस्थान के एक छोटे से गांव बयान कस्बे के एक मामूली से स्कूल राजकीय उच्च विद्यालय में पढ़ रहे 5 अभ्यार्थियों को नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप में चयन हुआ है। सेलेक्शन हुए अभ्यार्थियों के लिए स्कूल के प्रिंसिपल श्री गिरधर गुर्जर  ने आज यानी मंगलवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया है , जिसमें उन अभ्यर्थियों की काफी प्रशंसा की है।

क्या है NMMS

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत NMMS  नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप यानी    National Means Cum-Merit Scholarship  को केंद्र लेवल पर मई 2008 में लॉन्च किया गया था। जिसका मुख्स उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्रा को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करना है क्योंकि अभी भी हमारे देश में काफी लोग ऐसे हैं जिनके पास उन्हें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए उचित पैसे नहीं है। इस स्कॉलरशिर के जरिए उन बच्चों को मेधावी के रूप में हर साल 12,000 हजार रूपये की राशि प्रदान करना है। यह स्कॉलरशिर कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के लिए आयोजित की गई है।

यह भी पढ़े : JNV Class 11th Admission 2023: जवाहर नवोदय में 11वीं के एडमिशन की जरूरी सूचना, इस तरह करें अप्लाई

पढ़ाई के लिए दिए 48 हजार

जिन 5 अभ्यर्थियों का NMMS में चयन हुआ है उन्हें 4 साल के लिए स्कूल की तरफ से हर महीने सभी बच्चों को एक-एक हजार रूपये दिए जाएंगे।  कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं चार साल तक के लिए छात्रों को यह स्कॉलरशिप दी जाएगी।

कौन-कौन से अभ्यर्थी का हुआ चयन

NMMS में जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है उसमें कक्षा आठवीं की आरती 45 , पवन और खुशबू की 55 , आदित्य की  61 और ओम प्रकाश की 65 रैंक पर आए है।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version