SBI SO Salary: क्या आप जानते हैं एसबीआई के स्पेशल ऑफिसर की क्या होती है तनख्वाह? जानकर कहेंगे नौकरी हो तो ऐसी

SBI SO Salary

SBI SO Salary

SBI SO Salary: SBI भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। SBI ने नियमित और संविदा पदों के लिए 217 भर्तियां निकाली हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में काम करने का अवसर मिल सकता है। जो लोग SBI SO के पद पर काम करने की इच्छा रखते हैं और वो इस पोस्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि यहां हम आपको SBI SO Salary, Perks and Allowance आदि के बारे में बताने जा रहे हैं। जो उम्मीदवार इस पर काम करना चाहते हैं वे इस पद के जॉब प्रोफाइल और सैलेरी के बारे में जरूर जानना चाहते हैं। आइए जानते हैं स्पेशल ऑफिसर के पद के बारे में।

ये भी पढ़ें: Indian Railway: अगर आप भी इन जगहों पर ले रहे हैं सेल्फी तो हो जाएं सावधान, जानिए क्या हैं नियम और सजा के प्रावधान

SBI SO जॉइनिंग

SBI SO पद के लिए 217 भर्तियां निकाली गई हैं। ये नौकरियां कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस (संविदा) और रेगुलर बेसिस पर निकाली गई हैं। इस जॉब के लिए सेलेक्शन प्रोसेस आपके रिज्यूमे का शॉर्टलिस्ट होना और इंटरव्यू पर बेस्ड होने वाला है। इसके बाद आपको ऑनलाइन टेस्ट देना होगा साथ ही आपको एक और इंटरव्यू देना होगा। अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप SBI की आधिकारिक साइट www.sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जानें सैलेरी स्ट्रक्चर

Post NameGradePay Scale/ Proposed CT Managed
Post Sr. No. 1 and 2MMGS III – RegularBasic Pay 63840
Post Sr. No. 3 to 18MMGS II – RegularBasic Pay 48170
Post Sr. No. 19 to 33JMGS I – RegularBasic Pay 36000
Post Sr. No. 34 to 44Contractual CTC Range – 28 Lakhs to 31 Lakhs
Post Sr. No. 45Contractual CTC Range – 23 Lakhs to 26 Lakhs
Post Sr. No. 46 to 52Contractual CTC Range – 19 Lakhs to 22 Lakhs

मिलते हैं ये भत्ते

SBI SO के पदों पर तैनात लोगों को सैलेरी के अलावा कई तरह के भत्ते दिए जाते हैं। उन्हें मकान किराया भत्ता, City compensatory allowance यानी नगर प्रतिपूरक भत्ता, विशेष भत्ता, यात्रा भत्ता, महंगाई भत्ता, वाहन भत्ता, चिकित्सा भत्ता, स्वास्थ्य सुविधा और पेंशन निधि जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं।

ये भी पढे़ं: History Of Clock: घड़ी के आविष्कार से पहले लोग कैसे देखते थे टाइम ? बड़ी दिलचस्प है इसकी कहानी

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version