CUET UG 2023 का फॉर्म भरने में हो गई थी जरा सी गलती तो फिर मिला है सुधार का मौका, जानिए पूरी डिटेल

CUET UG 2023

CUET UG 2023: देश की प्रमुख टेस्टिंग एजेंसी, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2023) फॉर्म को ठीक करने का एक और मौका दिया है। दरअसल, यूजीसी ने सीयूईटी यूजी 2023 के लिए फॉर्म को एक बार से करेक्ट करने का चांस दिया है। यूजीसी ने 1 मई को इस विंडो को खोला था और ये विंडो 2 मई 2023 तक खुली रहेगी।

यूजीसी ने पहले भी दिया था मौका

मालूम हो कि इससे पहले फॉर्म में सुधार करने के लिए 1 से 3 अप्रैल तक करेक्शन विंडो को खोला गया था। मगर इसके बाद भी कई उम्मीदवारों ने अपने फॉर्म को ठीक नहीं किया। ऐसे में यूजीसी ने एक बार फिर उम्मीदवारों को फॉर्म में अपनी गलती सुधारने का अच्छा मौका दिया है।

ये भी पढ़ें: NCERT Syllabus Change: चार्ल्स डार्विन की एवोल्यूशन थ्योरी को सिलेबस से हटाने पर छिड़ा विवाद, भड़के साइंटिस्ट्स

एनटीए ने दी जानकारी

सीयूईटी यूजी 2023 के एप्लिकेशन फॉर्म में किसी भी तरह के सुधार के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा। यूजीसी ने एक बार फिर से सुधार का विकल्प दिया है।

ऐसे कई छात्र हैं, जिनके आवेदन फॉर्म ड्रॉफ्ट में है। इसके अलावा टेस्ट पेपर में बदलाव, हटाने और जोड़ने जैसे काम बाकी हैं। इस पर एनटीए ने कहा कि लगभग 14000 छात्र ऐसे हैं, जिनके फॉर्म अभी भी ड्रॉफ्ट में है, क्योंकि उन्होंने ओटीपी  के माध्यम से अपने बदलावों की पुष्टि नहीं की है। इसी वजह से यूजीसी ने ये बड़ा फैसला लिया है।

सीयूईटी यूजी 2023 फॉर्म को इस तरह से करें अपडेट

कब होगी परीक्षा

आपको जानकारी के लिए बता दें कि एनटीए कंप्यूटर आधारित मोड से 21 मई 2023 को देश में और भारत के बाहर भी 24 शहरों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट परीक्षा का आयोजन करेगी।

ये भी पढ़ें: Fake University/College: कैसे चेक करें यूनिवर्सिटी/कॉलेज फेक है या नहीं ? जान लें ये बातें नहीं तो कबाड़ हो जाएगी डिग्री

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version