UP MADARSA BOARD 2023 : मदरसा बोर्ड ने जारी की एग्जाम डेट शीट, जानिए कब शुरू होगी परीक्षा

UP MADARSA BOARD 2023 : यूपी मदरसा बोर्ड  यानी उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद बोर्ड  ने 2023 की होने वाली  परीक्षाओं की डेट का ऐलान कर दिया है, जो भी अभ्यार्थी इस साल होने वाली  परीक्षा में शामिल होने वाले है वह जल्दी से जाकर इनकी आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in  पर परीक्षा की तारीख चेक कर सकते है। इस साल होने वाली परीक्षा के डेट का ऐलान मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार जगमोहन  सिंह ने की है।   

कब से शुरू होगी परीक्षा ?

मदरसा बोर्ड की परीक्षा का आयोजन  17 मई , 2023 से लेकर 24 मई , 2023 तक हुआ है। इस बार परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या लगभग 1.70 लाख के करीब है। इस बार परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में हुआ है। पहली शिफ्ट का समय सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक है जिसमें मौलवी और मुंशी की परीक्षाएं ली जाएगी । जबकि दूसरी शिफ्ट का टाइमिंग दोपहर 2 बजे से लेकर 5 बजे तक है  जिसमें आलिम , कालिम और फाजिल की परीक्षाएँ ली जाएंगी ।

यह भी पढे़ : Kerala SSLC 2023: 20 मई को घोषित किया जाएगा परिणाम, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

बढ़ती गर्मी के कारण बदला मदरसा टाइम

गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए .यूपी मदरसा ने स्कूल टाइमिंग में काफी बदलाव किए है , जिसके चलते कक्षा 1 से लेकर 8 वीं तक का स्कूल टाइमिंग सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक कर दिया है ।  

यह भी पढे़ : CAREER TIPS : 12 वीं के बाद किस फील्ड में करियर को बढ़ाए आगे, यहाँ मिलेगा हर सवाल का जवाब

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version