Yogi Sarkar ने राज्य में 85 नए राजकीय स्कूल खोलने का किया ऐलान, 1315 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती

Yogi Sarkar: उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सही करने के लिए काफी समय से कड़ी मेहनत कर रही है। ऐसे में शैक्षणिक सत्र 2023 -2024 के शुरू होने से पहले सरकार के शिक्षा मंत्रालय की तरफ से कई तरह के बड़े बदलाव किए गए हैं। सरकार इस बार शिक्षा व्यवस्था को और भी व्यापक बनाने के लिए 85 नए राजकीय स्कूल खोलने जा रही है। वहीं इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए भी राज्य की सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। ये प्रस्ताव अपर निदेशक राजकीय केके गुप्ता ने भेजा है। इन राजकीय स्कूलों को खोले जाने को लेकर कहा जा रहा है कि सीएम योगी ने ये घोषणा किया है कि इस साल राज्य में 53 राजकीय इंटर कॉलेज, और 18 पीएम जन विकास योजना के तहत कॉलेज साथ ही 1 पंडित दीन दयाल इंटर कॉलेज और 13 से भी अधिक राजकीय हाईस्कूल खोले जाएंगे।

इस तरह से किया जा रहा है शिक्षकों की भर्ती

शिक्षा निदेशक की तरफ से ये कहा गया है कि जब तक सरकार इन विद्यालयों में नए शिक्षकों की भर्ती नहीं करती है, तब तक दूसरे विद्यालय के शिक्षकों को बुलाकर बच्चों की कक्षाओं को संचालित किया जाएगा। वहीं शैक्षणिक सत्र 2023 -2024 के शुरू होने से पहले इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती को लेकर कहा जा रहा है कि राजकीय स्कूलों में दो -दो सहायक अध्यापक रखे जाएंगे। वहीं शिक्षा निदेशक की मानें तो एक शिक्षणेत्तर कर्मचारी की नियुक्ति भी इन विद्यालयों में की जाएगी। वहीं इंटर कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने कहा है कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन में ये कहा गया है कि नए इंटर कॉलेजों में दो प्रवक्ता और एक शिक्षणेत्तर कर्मचारी व विद्यालय में सहायक अध्यापक का होना जरुरी है। वहीं सरकार की तरफ से ये भी कहा गया है कि जल्द से जल्द इन विद्यालयों में बच्चों के एडमिशन के लिए भी जिले के लोगों को बताना होगा।

Also Read: BPSC Update: अब बार-बार नहीं देनी होगी पीटी परीक्षा, बिहार लोक सेवा आयोग में हुए नए बदलाव

कहां खुलेंगे ये स्कूल

इन स्कूल को लेकर शिक्षा निदेशक की मानें तो उत्तर प्रदेश के अलग – अलग जनपदों को चुना गया है। इन जनपदों में सबसे ज्यादा स्कूलों की सौगात पीलीभीत जिले को मिली हुई हैं। पीलीभीत में बताया जा रहा है कि 6 राजकीय स्कूल खोलने का प्लान सरकार ने बनाया है। वहीं संतकबीर नगर में सरकार की तरफ से पांच विद्यालय, इसके अलावा प्रयागराज, प्रतापगढ़ जिले में भी सरकार इन विद्यालयों को खोलने का प्लान बना रही है।

ये भी पढ़ें: GATE 2023 Result: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के नतीजे आज होंगे जारी, डायरेक्ट लिंक से यहां करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version