RRB Group D Result जल्द हो सकता है घोषित , यहां उम्मीदवार देख सकतें है अपना परिणाम

RRB Group D Result : रेलवे की नौकरी तलाश कर रहे उम्मीदवार के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामनें आ रहीं है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के परिणाम को घोषित करने वाला है। रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 24 दिसंबर 2022 या उसके पहले परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से आयोजित आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा को जिन उम्मीदवारों ने दिया है वह इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं । इसके परीक्षा के परिणाम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाना होगा।

रेलवे ने जारी किया नोटिस

रेलवे की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि “शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए सीबीटी के परिणाम वर्तमान में प्रक्रिया में है और परिणाम 24.12.2022 को या उससे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर प्रकाशित होने के लिए शेड्यूल किए गए हैं”। इस परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से 11 अक्टूबर 2022 के बीच में पांच चरणों में आयोजित किया गया था। रेलवे अधिकारियों की मानें तो इस परीक्षा में 1 करोड़ से अधिक छात्रों में आवेदन किया था। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1,03,769 पद भरे जाएंगे।

Also Read- Team Leader: बेस्ट टीम लीडर बनने के लिए आज ही आजमाएं ये आसान टिप्स, बन जाएंगे सबके फेवरेट

ऐसे चेक करें RRB Group D रिजल्ट ?

छात्र अगर आरआरबी ग्रुप डी 2022 रिजल्ट देखना चाहते हैं तो rrbcdg.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। उम्मीदवारों ने जिस वेबसाइट से परीक्षा का फॉर्म भरा था, उसी की वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रेलवे द्वारा जारी नोटिस के अनुसार 20 से 24 दिसंबर तक इसका रिजल्ट घोषित हो सकता है। उम्मीदवार समय निकलकर इसकी वेबसाइट चेक करते रहें।

Also Read- Top 5 Nursery School: ये हैं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दिल्ली के टॉप 5 नर्सरी स्कूल, यहां कराएं बच्चों का एडमिशन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version