Atal Awasiya Vidyalaya: यूपी में जल्द शुरू होने जा रहा है ये स्कूल, गरीब बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा के साथ ढ़ेर सारी सुविधाएं

Atal Awasiya Vidyalaya: गरीब और कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए यूपी सरकार ने अटल आवासीय विद्यालय खोलने की घोषणा की थी। इस स्कूल में प्रदेश के श्रमिक कॉर्ड धारक मजदूरों के बच्चे भी दाखिला ले सकेंगे। इस साल आने वाले जुलाई महीने में इन विद्यालयों को खोल दिया जाएगा। इस स्कूल में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा, जो कि आने वाली 11 जून 2023 को आयोजित कराए जाएंगे। बता दें कि शिक्षा के लिए प्रदेश के सभी 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे। तो आइए इस बारे में पूरी डीटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें: UP के स्कूलों में ‘नए सत्र में नया सवेरा ‘ कार्यक्रम के तहत अफसरों की होगी हाजिरी,छात्रों को मिलेगा बड़ा फायदा

ये अटल आवासीय विद्यालय यूपी के श्रम विभाग और शिक्षा विभाग के समन्वय के साथ काम करेंगे। वहीं इन स्कूल को लेकर लखनऊ के अटल आवासीय विद्यालय के प्रिन्सिपल सुखवीर सिंह ने कहा है कि “तीन साल पहले से जिन श्रमिकों के कार्ड बने हैं अभी उनके ही बच्चे इस विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं।”

CBSE बोर्ड से मान्यता मिलेगी इन स्कूलों को

बता दें कि आने वाली जुलाई में ज़्यादातर स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसके लिए कक्षा 6 से 12 तक हर मंडल में इन स्कूलों के लिए बिल्डिंग तय कर ली गई हैं। इसके साथ ही एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरी हो गई है। ये विद्यालय सीबीएसई शिक्षा बोर्ड से मान्यता दी जाएगी और हॉस्टल में रहने वाले सभी विद्यार्थियों का खाने व पढ़ाई का पूरा खर्चा यूपी सरकार उठाएगी। इन अटल आवासीय स्कूल के लिए आने वाली 11 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।

आवेदन की आखिरी तारिख और शर्तें

जिन बच्चों को इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेना है तो उनके अभिभावक मंडल एवं जनपद के सभी श्रम कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी कार्यालयों से आवेदन पत्र ले सकते हैं। इन आवेदन पत्र को प्राप्त करने की आखिरी तारीख 24 मई है, तो आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 मई 2023 निर्धारित की गई है। इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए छात्र ने 5वीं कक्षा पास की हो और छात्र की आयु 10 वर्ष 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना

Exit mobile version