IIT Delhi: नवोन्मेष केंद्र द्वारा 100 से अधिक स्कूल के छात्रों को रोबोटिक्स का दिया जाएगा प्रशिक्षण

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

IIT Delhi: दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से बड़ी ख़बर सामने आई है। बताया गया है कि आईआईटी दिल्ली का प्रौद्योगिकी नवोन्मेषी केंद्र आईएचएफसी सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘‘बूटकैंप’’ का आयोजन करने जा रही है। इसमें दिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों के कक्षा नौवीं और 10वीं के छात्र शामिल होंगे। इसमें आयोजक द्वारा रोबोटिक्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त बात की जानकारी संस्थान से जुड़े अधिकारियों ने सोमवार को मीडिया से दी है।

छात्रों को रोबोटिक्स का दिया जा रहा प्रशिक्षण

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ‘रैंचो लैब्स’ और ‘द इनोवेशन स्टोरी’ जैसे स्टार्टअप मदद करते दिखेंगे। मीडिया से विस्तृत जानकारी देते हुए आईएचएफसी के परियोजना निदेशक एस के साहा ने कहा, ‘‘पिछले कुछ हफ्तों के दौरान अब तक आयोजित ऐसे 26 बूटकैंप से 800 से अधिक छात्र लाभान्वित हुए हैं। इन बूटकैंप का लक्ष्य युवाओं को अपने कौशल का इस्तेमाल करने और टीम बनाकर रोबोट विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना है। बूटकैंप छात्रों को न केवल रोबोटिक्स की मूल जानकारियां के बारे में प्रशिक्षित करेंगे, बल्कि यह भी बताएंगे कि रोज़मर्रा की जिंदगी में रोबोटिक्स का उपयोग कैसे करना है।’’ मालूम हो कि रोबोटिक्स इंजीनियरिंग की एक शाखा है, जो रोबोट बनाने से संबंधित है। रोबोटिक्स में ऑपरेशन और निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों में समस्याओं का निवारण करने के लिए भौतिक रोबोटों की डिजाइनिंग, निर्माण और प्रोग्रामिंग शामिल है।

ये भी पढ़ें: ICAI CA Foundation Result 2022: सीए फाउंडेशन 2022 एग्जाम का रिजल्ट कब आएगा? इन स्टेप्स में यहां करें चेक

डीआरएल में दिल्ली के स्कूल हो सकते हैं शामिल

वहीं, साहा के कथानुसार, दिल्ली रोबोटिक्स लीग यानी डीआरएल, 2023 में दिल्ली के सभी स्कूल शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इच्छुक स्कूल प्रबंधक को बता दें कि रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख निर्धारित की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 26 जनवरी है। इसमें शामिल होने की चाह रखने वाले स्कूल प्रबंधकों व संचालकों को सलाह दी जाती है कि तय तारीख से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवा सीट आरक्षित कर लें।

ये भी पढ़ें: SEED 2023 Result: सिम्बायोसिस एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन का परिणाम घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version