Winter Vacation: शीतलहर के कारण कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल ,यहां से देखिए राज्यवार छुट्टी की पूरी लिस्ट

Winter Vacation: शीतलहर की शुरुआत धीरे – धीरे हो चुकी है। देश के कई प्रदेश इस समय शीतलहर की चपेट में हैं । उत्तर भारत के कई हिस्सों में जमकर बर्फबारी भी देखने को मिल रही है,जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है । ठंड के मौसम में बच्चों को सुबह स्कूल जाना काफी चुनौती भरा होता है। हालांकि छात्रों के लिए एक बड़ी राहत है कि जल्द कई राज्यों में शीतकालीन अवकाश शुरू होने वाले हैं। कई जिलों के डीएम ने शीतलहर को लेकर बैठक भी की है और प्रशासन की ओर से अवकाश के आदेश और स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर निर्देश भी जारी किए गए हैं । ऐसे में जल्द ही स्कूल जाने वाले बच्चों को जल्द ही कई सारी छुट्टियां मिल सकती है। देश के कई राज्यों में शीतलहर के कारण स्कूल और कॉलेज बंद भी हो चुके है। यहां हमने उन राज्यों की लिस्ट दी है, जहां स्कूलों में जल्द ही शीतकालीन अवकाश शुरू होने वाले हैं।

देखिए कब से मिलने जा रहा अवकाश

राजस्थान

राजस्थान की सरकार ने ठंड को देखते हुए 12 दिन का अवकाश घोषित किया है। राजस्थान में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी 2023 तक चलेगा। ऐसे में इस बार राजस्थान बोर्ड ने शीतकालीन अवकाश में इजाफा किया है। राजस्थान बोर्ड की तरफ से यह कहा गया है कि इस बार गर्मी की छुट्टी घटा दी जाएगी।

पंजाब

पंजाब में इस बार दो चरणों में शीतकालीन अवकाश दिया जाएगा और यह विभाजन क्षेत्र के मौसम के अनुसार होगा। अगर पंजाब के ऊपरी हिस्से की बात करें तो यहां पर 3 से 13 जनवरी तक अवकाश होगा वहीँ मध्य और दक्षिणी पंजाब में 23 दिसंबर, 2022 से 6 जनवरी, 2023 तक सभी स्कूल कॉलेज में अवकाश रहेगा।

जम्मू और कश्मीर

जम्मू कश्मीर जो सबसे ज्यादा ठंडा प्रदेश है यहां पर सरकार की तरफ से 3 महीने का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। जम्मू कश्मीर में शीतलहर की छुट्टी 1 दिसंबर से ही शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: किराए के बॉयफ्रेंड से लेकर बीयर पीने की भी मिलेगी नौकरी, जानें किस काम के लिए मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे

बच्चों को स्कूल जाना जरुरी नहीं

प्रशासन की तरफ से लगातार ठंड से बचने के लिए कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं माना जा रहा है कि ओमिक्रॉन का खतरा और कोरोना की लहर एक बार फिर दस्तक दे सकती है। कोरोना और शीतलहर के कारण स्कूल के लोग किसी भी छात्र को आने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पहले अभिभावकों से सहमति लेनी होगी।

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version