Delhi University :UG कोर्स के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय ने बंद किया एडमिशन, छात्रों के लिए जारी किया गया नोटिस

Delhi University :

दिल्ली यूनिवर्सिटी में जो छात्र अंडरग्रैजुएट कोर्सेज के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं तो उनका यह सपना अधूरा रह सकता है। यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रैजुएट कोर्सेज के लिए दाखिला बंद कर दिया है। अंडरग्रैजुएट कोर्सेज के लिए यूनिवर्सिटी का कहना है कि 3,500 सीटें तो खाली हैं मगर स्टूडेंट न होने की वजह से पंजीकरण बंद कर दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय ने अब स्पॉट राउंड नहीं रखने का भी फैसला ले लिया है दूसरी तरफ नॉन कॉलिजिएट वुमंस एजुकेशन बोर्ड में खाली पड़ी 3700 सीटों के लिए इसी हफ्ते आखिरी एडमिशन राउंड रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें: किराए के बॉयफ्रेंड से लेकर बीयर पीने की भी मिलेगी नौकरी, जानें किस काम के लिए मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे

खाली पड़ी है सीटें लेकिन एडमिशन बंद

दिल्ली विश्वविद्यालय में अभी तक 70 हजार सीटों पर तीन राउंड और दो स्पॉट राउंड के बाद 66 हजार से भी ज्यादा छात्रों ने अपना दाखिला लिया है। मगर अब भी 3500 से भी ज्यादा सीटें खाली है,जिसके लिए कुछ समय पहले तक आवेदन मांगा गया था लेकिन अब डीयू का एक और राउंड एडमिशन का इरादा नहीं है। पिछले स्पॉट राउंड में 26 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था और 4383 अलॉट हुई जो सीटें खाली है स्टूडेंट को पसंदीदा कोर्स नहीं मिल रहा है। फिलहाल उनके पसंदीदा कोर्स की सीट भरी जा चुकी है।

विश्वविद्यालय ने जारी किया नोटिस

दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से एक नोटिस जारी करके कहा कि “हमारे पास अब भी खाली सीटें हैं मगर स्टूडेंट नहीं। कुछ स्टूडेंट अपना पंजीकरण करवाना भी चाहते है लेकिन उनके मन के मुताबिक कोर्स नहीं मिल पा रहा है ,अभी कुछ ही कोर्स के लिए दाखिला हुआ है। एसटी कैटेगरी में सबसे ज्यादा सीट खाली है , मगर एसटी कैटेगरी के छात्र भी अपना दाखिला नहीं करवाना चाहते”। इसके अलावा दिल्ली के सभी कॉलेज भरे जा चूके है।

Also Read- Top 5 Nursery School: ये हैं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दिल्ली के टॉप 5 नर्सरी स्कूल, यहां कराएं बच्चों का एडमिशन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version