चार दिवसीय स्क्रिप्ट राइटिंग वर्कशॉप में आज Nitin Yaduvanshi ने स्क्रिप्ट राइटिंग की तकनीक पर की चर्चा

Nitin Yaduvanshi: कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सांताक्रूज, अमरीका की चांसलर प्रो. सिंथिया के. लारिव की अध्यक्षता में एक चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 23 मार्च, 2023 ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल ने जेएमआई की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर एवं सभी संकायों के डीन से से मुलाकात की। डॉ. अन्ना फिन , एसोसिएट चांसलर, चीफ ऑफ स्टाफ और चीफ एथिक्स एंड कंप्लायंस ऑफिसर, बेकी जॉर्ज, असिस्टेंट वाइस प्रोवोस्ट, ग्लोबल एंगेजमेंट और जॉन डी. पाइन, असिस्टेंट वाइस चांसलर, एलुमनी रिलेशंस प्रतिनिधिमंडल के अन्य तीन सदस्यों थे।

प्रोफेसर सिंथिया के. लारिव और प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों को एक भव्य स्वागत समारोह में विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा कुलपति के कार्यालय में ले जाया गया। जामिया की वाइस चांसलर प्रो. नजमा अख्तर और यूनिवर्सिटी के सभी डीन ने यासिर अराफात हॉल में प्रतिनिधिमंडल का औपचारिक स्वागत किया। वाइस चांसलर ने अपने संबोधन में जामिया की शुरुआत, इसके महान इतिहास और वर्तमान प्रभावशाली प्रोफाइल के बारे में विस्तार से बताया, जिसके बाद जामिया पर बनी एक फिल्म की स्क्रीनिंग की गई।

ये भी पढ़ें: Jharkhand: सीएम सोरेन का बड़ा ऐलान, झारखंड के 4,000 सरकारी विद्यालय School Of Excellence के तहत होंगे परिवर्तित

फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद जामिया के सभी डीन ने अपनी-अपनी फैकल्टी के बारे में संक्षिप्त प्रस्तुति दी और दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की। प्रोफेसर सिंथिया के. लारिव, चांसलर ने अपनी प्रस्तुति में दोनों संस्थानों के बीच विशेष रूप से दक्षिण एशियाई अध्ययन, कंप्यूटर विज्ञान, भाषा और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में संभावित सहयोग के बारे में बात की।

बेकी जॉर्ज, असिस्टेंट वाइस प्रोवोस्ट, ग्लोबल एंगेजमेंट ने कहा कि उनका विश्वविद्यालय विभिन्न क्षेत्रों में विदेशी छात्रों के लिए दो सौ ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम प्रदान करता है। दोनों संस्थान छात्र विनिमय कार्यक्रम शुरू करने की संभावना तलाश सकते हैं और निकट भविष्य में अकादमिक सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन करने पर सहमत हुए।

ये भी पढ़ें: Shobhit University Gangoh में एन्हांसिंग प्रोफेशनल कैपेसिटी एवं एनईपी 2020 पर कार्यशाला का आयोजन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version