UP 10th OR 12th BOARD RESULT 2023 : यूपी बोर्ड ने आज दिन में कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए हैं जिसमें हाई स्कूल के 89.78 प्रतिशत अभ्यार्थी सफल हुए है। इस साल एक बार फिर लड़कियों ने बाजी अपने नाम कर ली है। अगर भी तक आपने अपना परिणाम चेक नहीं किया है , तो जल्दी से इस लिंक की मदद से अपना परिणाम देखें।
10 वीं में लड़कियों ने मारी बाजी
इस साल यूपी बोर्ड में 10वी कक्षा में फिर से एक बार लड़की ने टॉप किया है। प्रियांशी सोनी , सीतापुर की रहने वाली लड़की हैं और इन्होंने हाई स्कूल के नतीजों में यूपी बोर्ड में टॉप किया है। प्रियांशी ने 600 में से 590 मार्कस हासिल किए हैं। वह सीताराम विद्या मेदिर इंटर कॉलेज की पढ़ने वाली हैं। दूसरे नंबर पर कुशाग्र पांडे है, जिन्होंने 600 में से 587 मार्कस स्कोर किए है।तीसरे नंबर पर मिश्कात नूर है, जो अयोध्या की रहने वाली है इन्होंने भी 600 में से 587 मार्कस स्कोर किए हैं।
12वीं में इन बच्चों का रहा दबदबा
इस साल यूपी बोर्ड में 12 वीं कक्षा में शुभ छपरा ने टॉप किया हैं शुभ ने 500 में से 489 मार्कस स्कोर किेए है। वहीं दूसरे नंबर पर अनामिका और सौरभ दोंनो ने 500 में से 486 नंबर हासिल किए हैं। इस बार बारहवीं बोर्ड में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों की संख्या 27,69,258 थी।
कैसे करे परिणाम चेक?
परिणाम चेक करने के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते है या फिर SMS के जरिए भी अपने परिणाम देख सकते है ।
साइट पर जाने के बाद अभ्यार्थी अपना नाम और रोल नंबर डालकर लॉग इन करेंगे। इस तरह वह अपना परिणाम देख सकते हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।