Career in Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में बनाएं करिअर, जानिए कैसे बनेगा इसमें करियर

Career in Digital Marketing: इन दिनों युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या उचित रोजगार प्राप्त करना है। हालांकि कई फिल्ड में रोजगार के अवसर बन रहे हैं। लेकिन इस सबके बाद भी एक अच्छे पैकेज की उम्मीद संजोगे युवा पीछे हट जाते हैं। ऐसे युवाओं के लिए आज के दौर में कई कोर्स उपलब्ध है, जिसे पूरा करके एक अच्छी नौकरी प्राप्त की जा सकती है। मालूम हो कि आज सूचना क्रांति का दौर चल रहा है। सूचना क्रांति के दौर में स्मार्टफोन ने जीवन के हर पहलू को प्रभावित किया है तो डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर (Digital Marketing Sector) की डिमांड बढ़ने लगी है। आलम यह है कि हर छोटी- बड़ी प्रतिष्ठान हो या संस्थान चारों तरफ डिजिटल मार्केटिंग की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसके लिए इस फिल्ड में सरकारी, गैर-सरकारी कंपनियों में भी इन्हें नियुक्त किया जा रहा है। यह ऐसा फिल्ड है जिसकी धूम दूर तक है। ऐसे में शानदार करियर की चाह रखने वाले युवाओं के लिए डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) सेक्टर बेस्ट है। आइये इस लेख में जानते हैं संबंधित फिल्ड से जुड़े स्ट्रीम के बारे में, जिसकी जानकारी व समझ रखकर आप अपने करियर को एक ऊंचाई दे सकते हैं।

Career in Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग का ये कोर्स आपको दिलाएगा आकर्षक पैकेज

आपको बता दें कि इन दिनों डिजिटल मार्केटिंग फिल्ड (Digital Marketing Sector) के लिए इंस्टीट्यूट,कॉलेज, विश्वविद्यालय में एक दो महीने के कोर्स से लेकर डिप्लोमा और डिग्री कराई जाती है। ये सब आपके पास मौजूद समय पर निर्भर करता है। बता दें कि डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Digital Marketing Course) के बाद आप मार्केटिंग मैनेजर, एप डेवलपर, ऑप्टिमाइजर, सर्च इंजन मार्केटर, कंटेंट राइटर, एसईओ एग्जीक्यूटिव, कनवर्जन रेट, इनबाउंड मार्केटिंग मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर, सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, वेब डिजाइनर आदि में अपना शानदार करियर बना सकते हैं। हालांकि एप डेवलपर(App Developer) के लिए कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग डिग्री (Computer Science and Engineering Degree) के युवाओं को वरीयता दी जाती है। इसके बाद बाकी कोर्स के लिए किसी भी विषय से पढ़ाई किए छात्र योग्य हैं। ध्यान दें कि ग्रेजुएशन कर चुके छात्रों के लिए यह तमाम कोर्स व फिल्ड सोने पे सुहागा के सामान है।

ये भी पढ़ें: Intelligence Bureau Recruitment 2023: इंटेलीजेंस ब्यूरो में निकली बंपर भर्ती, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन

Career in Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग में एडटेक कंपनी का ट्रेनिंग प्रोग्राम

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग फिल्ड में करियर बनाने की चाह रखते हैं तो आपको सुझाव दी जाती है कि अपनी पसंद के मुताबिक सबसे पहले कोर्स में एडमिशन लीजिए। जिसके बाद आपको इस फिल्ड में सही करियर चुनने के ऑप्शन मिलेंगे। इसके आलावा आपको जानकारी के लिए बता दें कि देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज (Professional and Skill Oriented Short and Long Term Courses) की शुरुआत की है, जहां से आप घर बैठे खुद को डिजिटल मार्केटिंग फिल्ड (Digital Marketing Sector) में प्रोफेशनल बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Career in MD Pathology: एमडी इन पैथोलॉजी में एडमिशन से पहले जान लें ये जरूरी बातें, जानें कौन-सा कोर्स रहेगा बेस्ट

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version