Career Option: पत्रकारिता के क्षेत्र में करना है काम, जानें कैसे बनाएं अपना ब्राइट कैरियर

Career Option: कई सारे लोगों की रुचि मास कम्युनिकेशन करने की होती है। कई लोगों को यहां नौकरी पाना भी बेहद आसान लगता है। मगर आपको बता दें, ये इतना भी आसान नहीं है। पत्रकारिता में कदम रखने के लिए व्यक्ति को कई चीजों के बारे में विस्तार से जानना जरूरी है। तभी वो अपना बेहतर भविष्य इस क्षेत्र में बना सकता है। तो आइए जानते हैं पत्रकारिता में कैसे बनाएं करियर।

जर्नलिज्म में कदम रखने से पहले सीखें कुछ चीजें

अगर आपकी रुचि है पत्रकारिता में काम करने की तभी इस क्षेत्र में कदम रखें। इस क्षेत्र में आने से पहले कुछ विषय में पकड़ बनाना बेहद जरूरी है। जर्नलिज्म में आने के बाद आपको कई सारे बीट पर काम करने का मौका मिल सकता है। जैसे- एंटरटेनमेंट, पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, टेक्नोलॉजी आदि। इसमें से आपको किसी विषय पर पकड़ बनाना बेहद जरूरी है। तभी आप खुद को इस इंडस्ट्री में स्थापित कर सकते हैं। पत्रकारिता क्षेत्र में काम करने के लिए आप खुद को किसी बीट में पॉलिश कर लें।

कोर्स करने के बाद करें इंटर्नशिप

जर्नलिज्म के फील्ड में कैरियर बनाने के लिए सबसे पहले आपको मास कम्युनिकेशन का कोर्स करना होगा। इसके बाद आप इंटर्नशिप से अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। इंटर्नशिप बेहद जरूरी कदम है। इससे आपको इस चीज का पता चलेगा कि इंडस्ट्री में काम कैसे किया जाता है। इंटर्नशिप पाने के लिए आप न्यूज चैनल के अकाउंट को लिंक्डइन पर स्टॉक कर सकते हैं। जब भी किसी कंपनी में हायरिंग आए वहां अप्लाई कर दें।

इंटरव्यू के बाद ही मिलेगा इंटर्नशिप

इस बात का ध्यान रहे कि इंटर्नशिप पाना भी आसान नहीं होता है। इसके लिए भी इंटरव्यू राउंड से गुजरना पड़ता है। इसलिए खुद को उस हिसाब से तैयार करें। इंटरव्यू में आपसे आपके स्टेट या मीडिया से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा अगर आप हिंदी पत्रकारिता में कैरियर बनाना चाहते हैं तो हिंदी और हिंदी टाइपिंग को अच्छे से सिख लें। इससे आपको आसानी मिलेगी। इसके अलावा लोगों के मन में सवाल होता है कि इंटर्नशिप पेड मिलती है या अनपेड। ये चीज आपके क्वालिफिकेशन और काम पर निर्भर करता है।

इंटर्नशिप के बाद मिल सकती है नौकरी

आपको बता दें, पत्रकारिता जगत में नौकरी पाना बेहद मुश्किल है। अगर आप इंटर्नशिप के दौरान अच्छे से कम करते हैं तो आपको वहीं नौकरी मिल सकती है। वरना कहीं और नौकरी पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए जहां इंटर्नशिप आप कर रहे हैं वहां अच्छे से काम करें। इससे आपको आसानी से नौकरी मिल जाएगी। मीडिया फील्ड में टैलेंट के आधार पर ही नौकरी दी जाती है।

Exit mobile version