Career Tips: कुछ इस तरह करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल, सफलता आपके पीछे-पीछे आएगी

Career Tips

Career Tips: आज के दौर में हर इंसान के हाथ में मोबाइल है और सभी किसी न किसी सोशल मीडिया साइट पर एक्टिव रहते हैं। खासतौर पर देश के युवा बच्चों में इंटरनेट और सोशल मीडिया को लेकर खास क्रेज देखा जाता है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल इतनी तेज़ी से बढ़ रहा है कि औसतन हर व्यक्ति अपने महत्वपूर्ण समय में कई घंटे सिर्फ फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल करने में बर्बाद कर रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस सोशल मीडिया को आप मस्ती, मजाक उपयोग कर रहे हैं, उसके जरिए आप अपना करियर बना सकते हैं। चलिए जानते हैं सोशल मीडिया के जरिए अपने करियर को नई दिशा कैसे दी जा सकती है

मतलब के लोगों को करें फॉलो

सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों को फॉलो करने से बचें जो आपके मानसिक सुकून को कम करते हैं। इसके अलावा आपको उन लोगों या अकाउंट को फॉलो करें जो आपको लेटेस्ट ट्रेंड से अपडेट रखते हैं। आप अपनी फील्ड की दिग्गज कंपनियों के पब्लिकेशंस पेज को फॉलों करके हमेशा उनके लेटेस्ट अपडेट पा सकते है। इसके अतिरिक्त आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उन अहम पेज और ग्रुप से जुड़े जो आपके फील्ड से सम्बंधित है।

Also Read- Google Job Tips: गूगल में जॉब के लिए जरूर आजमाएं ये सीक्रेट टिप्स, हो सकता है सेलेक्शन

सोशल मीडिया एक्सपर्ट से जुड़ें

अगर आप सोशल मीडिया के द्वारा अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते है या उससे ग्रोथ हासिल करना चाहते है तो सोशल मीडिया एक्सपर्ट से जुड़े और उन्हें फॉलो करें। आप अपनी फील्ड से संबंधित कोई राय या जानकारी सोशल मीडिया एक्सपर्ट से जान सकते हैं। इसके अतिरिक्त फेसबुक और लिंक्डइन पर ऐसे कई ग्रुप होते है जो करियर से जुड़ी सलाह पर पोस्ट करते है। इसके साथ ही यहां आपको करियर, जॉब, इंटरव्यू आदि से संबंधित जरूरी और लेटेस्ट जानकारी भी आसानी से मिलती है।

प्रोफाइल को आकर्षित बनाएं

सोशल मीडिया पर सबसे महत्वपुर्ण यदि कोई चीज है तो वह आपकी प्रोफाइल है। आपकी प्रोफाइल ही है जो आपके व्यक्तित्व को दर्शाती है। आप अपनी प्रोफाइल की खासियत से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं साथ ही इससे करियर ग्रोथ के रास्ते भी खुलते हैं। आप सोशल मीडिया की मदद से आप इंडस्ट्री की बेस्ट जॉब भी पा सकते है। अगर आप चाहते है कि आपके बारे में अनजान लोग भी जाने तो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का क्रिएटिव ढंग से इस्तेमाल करके अपना इंप्रेशन लोगों पर जमा सकते हैं।

Also Read- 10th Pass Govt Jobs: आर्मी में इन 4 पदों के लिए भर्ती, 10वीं पास छात्रों के लिए है एकदम सुनहरा मौका

बिजनेस बढ़ाने में मिलेगी मदद

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से आप अपने बंद पड़े या मंद गति से चल रहे बिजनेस को भी तेजी से आगे बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको सोशल मीडिया
पर अपने बिजनेस से सबंधित पेज बनाना होगा। इसके अतिरिक्त उस पर समय-समय पर जरूरी अपडेट्स करते रहना पड़ेगा। इसके अलावा ये जरूरी है कि आप अपने पर्शनल और प्रोफेशन दोनों ही अकाउंट को अलग रखें और प्रोफेशनल अकाउंट से आप अपने क्लाइंट आदि से संपर्क करें।

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version