Government Scheme: NEET और JEE की तैयारी के लिए मुफ्त में दी जाती है कोचिंग, जानिए क्या करना होगा

Government Scheme

Government Scheme: आज के वक्त में अगर आपके पास कोई स्किल है तो आपको देर-सवेर नौकरी मिल ही जाएगी। वहीं, अगर आपकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है और आप सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग करना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, केंद्र सरकार और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर कई तरह की योजनाएं चलाती हैं, जो लोगों की मदद करती हैं।

बेहद ही फायदेमंद है ये योजना

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की एक ऐसी ही योजना है, जिसके जरिए आप आसानी से सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग ले सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह की कोई फीस नहीं देनी होगी। इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना।

ये भी पढ़ें: Google और Internet की फुल फॉर्म क्या होती है ? यहां जानिए इन फेमस शब्दों के पूरे नाम

इन परीक्षाओं के लिए दी जाती है मुफ्त कोचिंग

यूपी सरकार की ये योजना उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी, जो पीसीएस, आईपीएस, आईएएस, एनईईटी, सीडीएस और जेईई जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं या फिर तैयारी कर रहे हैं। इस स्कीम का फायदा लेकर आप मुफ्त में पढ़ाई कर सकते हैं।

इस योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदक ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी कोचिंग ले सकते हैं। यूपी सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कदम उठाया है। इस योजना के तहत नीट, टीईटी, केंद्रीय पुलिस बल, जेईई, एनडीए, एसएससी, सीडीएस, बैंकिंग अन्य भर्ती बोर्ड संस्थानों द्वारा आयोजित परीक्षा यूपी पुलिस सेवा आयोग, अर्द्धसैनिक बल और संघ लोक सेवा आयोग आदि।

जानिए क्या है योग्यता

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत इसका फायदा लेने के लिए आवेदक यूपी का निवासी होना चाहिए। इसके लिए उसके पास अहम दस्तावेज होने चाहिए। अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी नहीं हैं तो आपको इस मुफ्त कोचिंग योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

इन दस्तावेजों का होना जरूरी

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का फायदा उठाने के लिए आपको पास ये दस्तावेज होने चाहिए। इनमें पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, आवेदक का राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, जन्म प्रमाणपत्र का होना जरूरी है।

ये भी पढ़ें: Ultrasound: क्या आप जानते हैं बिना जेल लगाए क्यों नहीं किया जाता है अल्ट्रासाउंड, ये है खास वजह

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version