Success Story: पहले प्रयास में बिना कोचिंग के UPSC किया पास, बॉलीवुड में भी है इनका खासा नाम

IPS Simala Prasad Success Story: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को भारत में सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। इसको पास करना छात्रों के लिए किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं होता। हालांकि मेहनती छात्रों के साथ परीक्षा (Exam) का परिणाम रहता है। ऐसा देखा गया है कि अधिकतर छात्रों द्वारा परीक्षा को क्रैक करने के लिए कई प्रयास किए जाते हैं, लेकिन परिणाम उनमें से किसी एक को मिल पाता है। इस सबके बीच देश में ऐसे भी छात्र रहे हैं, जो इस कठिन परीक्षा को सिर्फ एक प्रयास में पास कर सफलता (Success) हासिल की हैं।

केवल सेल्फ स्टडी के जरिए पहले प्रयास में किया UPSC को पास

आज हम इस लेख के जरिए एक शख्सियत के बारे में जानेंगे, जिन्होंने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर डाली थी। कहा जाता है कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है। ठीक उसी अंदाज में सिमाला प्रसाद ने इन कथनों को सच कर दिखाया। यह जानकर हैरानी होगी कि सिमाला ने यह परीक्षा बिना कोचिंग के ही केवल सेल्फ स्टडी के जरिए उत्तीर्ण की थी। सिमाला प्रसाद (Simala Prasad), 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। IPS सिमाला मध्य प्रदेश की तेजतर्रार महिला अधिकारियों में शुमार हैं। सिमाला का जन्म भोपाल में हुआ था। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो अक्टूबर 1980 में उनका जन्म हुआ था। सिमाला ने शुरुआती शिक्षा सेंट जोसेफ को-एड स्कूल से की है। उन्होंने ग्रेजुएशन में बैचलर ऑफ कॉमर्स की है। बताया जाता है कि उच्च शिक्षा के लिए सिमाला ने भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। यहां उन्होंने समाजशास्त्र विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हैं।

ये भी पढ़ें: CUET 2023: सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेशन की ये है आखिरी तारीख, UGC चेयरमैन ने दी यह अहम जानकारी

सिमाला प्रसाद का Bollywood में भी है खासा नाम

कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिमाला प्रसाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटी। उन्होंने इसके आगे एमपी पीएससी (MP PSC) की परीक्षा पास की। इस परीक्षा में परिणाम प्राप्त करने के बाद सिमाला प्रसाद की नियुक्ति शासन द्वारा प्रदेश में डीएसपी (DSP) के पद पर की गई। बताया जाता है कि सर्विस के दौरान उन्होंने सेल्फ स्टडी के जरिए UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की और बाद में इसके परिणाम भी वो अपने नाम करने में सफल रही। इसके अलावा सिमाला प्रसाद को एक बॉलीवुड (Bollywood) कलाकार के रुप में भी जाना जाता है। उन्होंने अलिफ (2017) और नक्कश (2019) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया है। जानकारी के लिए बता दें कि अलिफ सिनेमा में सिमाला प्रसाद ने शम्मी और नक्काश में एक पत्रकार के किरदार को निभाया है।

ये भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस से परेशान पैरेंट्स अपने बच्चे का KVS में करवाएं नामांकन, कम फीस में होगी पढ़ाई

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version