Institute of Fine Arts: सहयोगिक शिक्षा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स मोदीनगर के अध्यक्ष श्री एस के मोदी व रॉयल ड्राइंग स्कूल लंदन( यू के) के मध्य समझौते पर हस्ताक्षर हुए जिसके अनुसार दोनों संस्थाओं के उच्च पदाधिकारी ने एक रचनात्मक सहयोग विकसित करने के लिए सहमति प्रदान की। समझौते के तहत रॉयल ड्राइंग स्कूल लंदन के शिक्षकगण आईफा के छात्र छात्राओं को कला शिक्षा, कला प्रदर्शनी, मास्टर क्लासेस, लघु पाठ्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय कलाकार्यशाला , सम्मेलन, सेमिनार आदि आयोजित करेंगे। जिससे आइफा के छात्र-छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की कला गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलेगी ।
विदेशी शिक्षकों द्वारा दी जाएगी कला शिक्षा
रॉयल ड्राइंग स्कूल लंदन के शिक्षकगण प्रो0 नैंसी हासलम चांस, प्रो0 ग्रेगस्टीवन, प्रोफेसर प्रो0 जोना गैलीगो,, प्रो0 हीरा गेडेकोगलु, व प्रो0 लिली इर्विन आज से 22 दिसंबर 2023 तक आईफा के छात्राओं को कला शिक्षा, कला प्रदर्शनी, मास्टर क्लासेस, कला कार्यशाला , सेमिनार आदि आयोजित करेंगे जिससे आईफा के छात्राओं के लिए विदेशी कला शिक्षा सीखने का सौभाग्य मिलेगा।आईफा के उपनिदेशक एस के रॉय ने बताया कि संस्थान की कोशिश हैकि कला के क्षेत्र में अन्य विदेशी संस्थान से अनुबंध कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कला के अनुभवों को छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।