Rajasthan EO RO के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, यहां से डाउनलोड कर सकते हैं हॉल टिकट

Rajasthan EO RO: राजस्थान राज्य में आयोजित होने वाली आरो और ईओ भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी जारी कर दी गई है। इस परीक्षा का आयोजन राज्य के 11 मुख्यालय पर किया जाएगा। जिसमें अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, उदयपुर जैसे कई अलग-अलग मुख्यालय शामिल है। 14 मई 2023 को ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमें पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक वहीं दूसरी पाली 2:00 से 10:00 तक आयोजित की जाएगी।

इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड

इसी कड़ी में जो अभ्यार्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय व अधिशासी अधिकारी ग्रेड 4 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं तो उनके लिए बता दें कि, संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि, परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षा दिनांक से 3 दिन पूर्व वेबसाइट और पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे इसका यह मतलब है कि 10 मई को आयोग एडमिट कार्ड वेबसाइट एमएसएस पोर्टल पर अपलोड कर देगा। इसी के साथ उन्होंने बताया कि, परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी 7 मई 2023 को एसएसओ पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकेगी।

इसे भी पढ़ें:TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एग्जाम हॉल में एंट्री से पहले इन बातों का ध्यान रखें

इसी के साथ परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वह परीक्षा केंद्र में समय से पहुंचे और अपनी पहचान के लिए अपना मूल आधार कार्ड का रंगीन प्रिंट लेकर जाएं। आयोग द्वारा जारी की गई जानकारी में बताया गया है कि, परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा। इसी के साथ आधार कार्ड ना होने की स्थिति में उम्मीदवार अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार के पास नहीं होता है तो उसे किसी भी स्थिति में परीक्षा में सम्मिलित होने नहीं दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:NAAC Grading: DAV बनारस बना दूसरी बार नैक A+ ग्रेड पाने वाला यूपी का पहला कॉलेज, इन सुविधाओं में रहा सबसे आगे

Exit mobile version