UP TGT PGT Exam 2022 के लिए 4895 पदों पर फंसी भर्ती को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, चयन बोर्ड ने जारी की परीक्षा की तारीखें

UP TGT PGT Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शिक्षकों और प्रधानाचार्य के लिए 4895 पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसके लिए चयन बोर्ड की तरफ से उम्मीदवारों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि, यूपी टीजीटी पीजीटी एग्जाम 2022 का आयोजन साल 2022 अक्टूबर के महीने में कराया जाना था परंतु कुछ कारणों की वजह से बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं करवा सकी।

छात्रों का क्रमिक अनशन

इतने महीनों के लंबे इंतजार के बाद 5 जनवरी से अभ्यार्थि लगातार क्रमिक अनशन कर रहे हैं। इसकी वजह से अभ्यार्थियों को ढेर सारी खुशखबरी मिलने वाली है। बता दें कि, छात्रों का क्रमिक अनशन 11 दिन से जारी है। इस अनशन के दौरान छात्रों ने बोर्ड को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि, जब तक टीजीटी पीजीटी 2022 में सीटें नहीं बढ़ाई नहीं जाती तब तक अनशन जारी रहेगा।

चेयरमैन गो बैक के लगाए नारे

इसी के साथ प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान ने इस संदर्भ में बताया कि, चयन बोर्ड के अध्यक्ष प्रतियोगी छात्रों के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं है कि छात्र पीछे हटने वाले नहीं है। इस दौरान प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगी छात्र ने चेयरमैन गो बैक के नारे भी लगाए। शनिवार को छुट्टी के बावजूद छात्राओं ने इस अनशन को जारी रखा।

Also Read: UPSSSC PET 2022 Result Date: इस दिन जारी होगा यूपीएसएसएससी पीईटी का रिजल्ट, यहां जानें जरूरी डिटेल

जल्द की जा सकती है तारीखों

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश टीजीटी और पीजीटी एग्जाम डेट के लिए एक नया अपडेट सामने आया है। सोशल मीडिया में कई खबरें वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि, यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम डेट घोषित हो चुकी है परंतु माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से अभी तक एग्जाम को लेकर कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि ,जल्द ही माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड टीजीटी और पीजीटी एग्जाम की तिथियों की घोषणा कर सकता है।

ये भी पढ़ें: SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी-डी परीक्षा परिणाम घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version