CUET UG 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट UG के उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

CUET UG 2023: यूनिवर्सिटी ऐडमिशन टेस्ट अंडरग्रैजुएट यानी सीयूईटी यूजी 2023 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए काफी उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आपको बता दें कि, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्‍ट यूजी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 9 फरवरी से शुरू की जा सकती हैं। इसी के साथ ऐसी संभावनाएं भी जताई जा रही है कि, जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर ऑफिशल नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया जाएगा जिसके बाद पंजीकरण का लिंक भी ओपन होने लगेगा।

ऑफिशियल वेबसाइट को करें विजिट

बता दें कि, यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने भी हाल ही में ट्वीट करते हुए इस जानकारी दी थी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, सीयूईटी यूजी 2023 के रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन डेट की घोषणा दो दिनों में की जाएंगी। ऐसे में लोग क्यास लगा रहे हैं कि, 9 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और एप्लीकेशन का प्रोसेस भी शुरू हो जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वह ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके नोटिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहें।

Also Read: CGPSC Admit Card 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड किया जारी, यहां से करें डाउनलोड

13 भाषाओं में होगी परीक्षा

आधिकारिक सूचना के मुताबिक, सीयूईटी यूजी परीक्षा 2023 21 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि यह एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित कराई जाएगी। इसी के साथ ऐसा भी बताया जा रहा है कि, सीयूईटी यूजी 2023 की परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएंगी जिसमें असम, बंगाली, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल, उर्दू जैसी भाषाएं शामिल है।

ये भी पढ़ेंः Intelligence Bureau Recruitment 2023: इंटेलीजेंस ब्यूरो में निकली बंपर भर्ती, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version