JEE Main Eligibility Criteria Relaxed: छात्रों के लिए खुशखबरी, अब 12वीं बोर्ड के टॉप-20 पर्सेंटाइल से भी मिलेगा दाखिला

JEE Main Eligibility Criteria Relaxed: नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने आईआईटी-एनआईटी में नामांकन की चाह रखने वाले छात्रों को बड़ी सौगात दी है। इस बाबत NTA के द्वारा मंगलवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी किया गया। इसमें बताया गया है कि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIITs), इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), अन्य सेंट्रली फंडेड टेक्निकल इंस्टिट्यूशन्स (CFTIs) में प्रवेश के लिए एलिजबिलिटी क्राइटेरिया के रूप में कक्षा 12 के 75 प्रतिशत अंकों वाले शर्त में छूट दी गई है। मालूम हो कि कि प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मुख्य अंकों के आधार पर लिया जाता रहा है।

पात्रता मानदंड में छूट से छात्रों को मिलेगी राहत

इस सबके बीच खुशखबरी की बात यह है कि अब जिनके बारहवीं में 75 प्रतिशत अंक हैं हर राज्य बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल लाने वाले छात्र भी नामांकन के लिए योग्य माने जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, इन टॉप 20 छात्रों का स्कोर अगर 75 प्रतिशत नहीं भी है लेकिन उन्होंने अपने बोर्ड में टॉप 20 पर्सेंटाइल पाने वाले छात्रों में जगह बनाई है तो वे जेईई मेन के अंतर्गत आने वाले टॉप इंस्टीट्यूटस में नामांकन लेने के लिए पात्र होंगे। इसके अलावा ध्यान देने वाली बात यह है कि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए, कक्षा 12 की परीक्षा में योग्यता अंक 65% होना चाहिए। दरअसल, हाल ही में एजेंसी को 12वीं कक्षा की परीक्षा में 75% अंकों के मानदंड को बदलने के संबंध में छात्रों से कई रिक्वेस्ट मिली थी। बता दें कि NTA ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए एकेडेमिक सेशन 2023 के मानदंड में 2 साल की ढील देने के बाद इसे लागू किया था। हालांकि, छात्र टेस्टिंग एजेंसी से उन्हें एक और साल के लिए राहत देने की मांग कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: Haryana SSC Releases CET Result 2022: हरियाणा कर्मचारी आयोग ने घोषित किया सीईटी का रिजल्ट, ऐसे चेक करें रिजल्ट

24 जनवरी से 31 जनवरी के बीच होगी परीक्षा

मालूम हो कि जनवरी सत्र की जेईई मेन परीक्षा 24 से 31 जनवरी के मध्य आयोजित की जाएगी। ऐसे में आवेदन के लिए योग्य छात्रों 12 जनवरी को रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, 20 जनवरी तक प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि विस्तृत जानकारी के लिए एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। काम की बात यह है कि ऐसे छात्र जो बोर्ड पात्रता के असमंजस में आवेदन नहीं कर रहे हैं, उन्हें अवश्यक रूप से आवेदन करना चाहिए, क्योंकि जेईई मेन परीक्षा देने के लिए कोई बोर्ड पात्रता बाध्याता नहीं है।

ये भी पढ़ें: Lucknow Top Cricket Academy: ये हैं लखनऊ की बेस्ट क्रिकेट एकेडमी, जो देश में भी हैं प्रसिद्ध

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version