SBI PO Admit Card 2022: एक क्लिक में प्रोबेशनरी ऑफिसर एडमिट कार्ड करें डाउनलोड, जानिए क्या है एग्जाम पैटर्न

SBI PO Admit Card 2022: भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर आवेदन करने वालों के लिए यह एक महत्वपूर्ण खबर है। जिन उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किया है उनके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in या ibpsonline.ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। SBI PO एडमिट कार्ड 20 दिसंबर तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर से शुरू होंगे और 20 दिसंबर 2022 तक पूरे देश में आयोजित की जाएगी।

कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न?

SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। इस परीक्षा में 30 सवाल अंग्रेजी लैंग्वेज के, 35 सवाल क्वांटेटिव एप्टीट्यूड के और 35 सवाल रीजनिंग एबिलिटी के शामिल होंगे। हर एक सवाल एक नंबर का होगा।

SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाएं।

स्टेप 2 : इसके बाद वेबसाइट पर लेटेस्ट अनाउंसमेंट एसबीआई पीओ कॉल लेटर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब इसमें अपना एनरोलमेंट नंबर/रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें।

स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 5: अब इसे चेक करें और डाउनलोड करें।

स्टेप 6: परीक्षा हॉल में ले जाने के लिए उसी का प्रिंट आउट लें।

1600 से ज्यादा वैकेंसी के लिए है एग्जाम

एसबीआई पीओ भर्ती 2022 के माध्यम से कुल 1673 वैकेंसी निकाली गई है। इनमें से जनरल के 648 पद, ओबीसी के 432 पद, ईडब्ल्यूएस के 120 पद, एससी के 240 पद और एसटी के 120 पद और बैकलॉग के 73 पद शामिल हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद SBI PO Main 2022 देना होगा। इस एग्जाम को पास करने के बाद साइकोमेट्रिक टेस्ट भी जरुरी है।

Exit mobile version