SSC GD Constable Exam 2022: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आज से, चेक करें अपडेट

SSC GD Constable Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन आज यानी मंगलवार 10 जनवरी से लेकर 14 फरवरी 2023 तक करेगा। मालूम हो कि आयोग द्वारा कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा के जरिए 45 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आयोग के अलग-अलग रीजनल ऑफिस के द्वारा पूर्व में ही प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। हालांकि वैसे अभ्यर्थी जो निम्न कारणों से अभी तक एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड कर पाए हैं वो यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। सबसे पहले अभ्यर्थी SSC क्षेत्रीय कार्यालयों की आधिकारिक साइट पर जाएं। इसके बाद अभ्यर्थी होम पेज पर उपलब्ध एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2022 फॉर पेपर I लिंक पर क्लिक कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।

परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आयोग द्वारा यह परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ, असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और सिपाही में एसएससी जीडी कांस्टेबल पदों के तहत भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी। बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्हें सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर पहचान पत्र के साथ अपना प्रवेश पत्र लेकर आएं। अभ्यर्थियों के आवश्यक सूचना है कि परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय का विशेष ध्यान दें। निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

ये भी पढ़ें: SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी-डी परीक्षा परिणाम घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एक घंटे की होगी परीक्षा

अभ्यर्थियों के लिए ध्यान देनी बात यह है कि परीक्षा (SSC GD Constable Exam 2022) से जुड़े जारी निर्देशों के विषय में आयोग ने पहले ही जानकारी दे दी थी। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित जीडी भर्ती परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को एक घंटे में 80 सवालों के जवाब देने होंगे। जो उम्मीदवार इसमें पास होंगे उन्हें शारीरिक दक्षता की परीक्षा देनी होगी। परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को ख्याल विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कोई ऐसा सामान लेकर नहीं जाना है जो प्रतिबंधित हैं। बता दें कि बैग, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, घड़ी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश वर्जित है। आयोग के मुताबिक, यदि कोई उम्मीदवार इन वस्तुओं के साथ पकड़ा जाता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द हो सकती है।

ये भी पढ़ें: GATE 2023 Exam Admit Card: गेट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड, जानें शेड्यूल

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version